छत्तीसगढ़

झारखंड बीजेपी ने 66 उम्मीदवार तय किए, बाबूलाल मरांडी धनवार से, चंपई सोरेन सरायकेला से मैदान में

रांची। झारखंड के लिए बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. सीता सोरेन को पार्टी ने जामताड़ा से टिकट दिया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को धनवार से चुनावी मैदान में उतारा है.

इस 66 प्रत्याशियों की सूची में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, गीता बालमुचू, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, मीरा मुंडा का नाम भी शामिल है. चंपाई सोरेन सरायकेला से चुनाव लड़ेंगे. चंपाई सोरेन ने पिछले चुनाव जेएमएम के टिकट से लड़ा था.

इन बड़े चेहरों को भाजपा ने दिया टिकट
भाजपा की तरफ से जारी सूची के अनुसार, झारखंड के पूर्व सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संरक्षक शिबू सोरेन की बड़ी बहू और भाजपा नेता सीता सोरेन को पार्टी ने जामताड़ा से उम्मीदवार बनाया है। इस कड़ी में अगला नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा का है, जिन्हें पोटका सुरक्षित सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। पूर्व सीएम और ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू को जमशेदपुर पूर्व से टिकट मिला है।

यहां देखिए झारखंड भाजपा के प्रत्याशियों की पूरी सूची:-