छत्तीसगढ़

बीसीसीआई ने अनफिट पृथ्वी शॉ को दी सजा, रणजी टीम से हुए बाहर, जानें क्यों गंभीर हो गया है मामला

नईदिल्ली : एक वक्त था जब मुंबई के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ में सचिन तेंदुलकर की झलक देखी जाती थी. शॉ ने काफी कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया, लेकिन वो खुद को वहां बरकरार नहीं रख सके और जल्द ही उन्होंने टीम इंडिया से अपनी जगह खो दी. अब शॉ घरेलू क्रिकेट में मुबंई से भी अपनी जगह खोते हुए दिख रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की चयन समिति, जिसमें संजय पाटिल (अध्यक्ष), रवि ठाकर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पोवार और विक्रांत येलिगेटी शामिल हैं, ने कम से कम एक रणजी ट्रॉफी मैच के लिए शॉ को बाहर करने का फैसला किया. हालांकि शॉ के बाहर किए जाने को लेकर कोई पुख्ता वजह तो नहीं बताई गई, लेकिन तमाम रिपोर्ट्स में कहा गया कि कोच फिटनेस और अनुशासन के प्रति उनके रवैये से खुश नहीं हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, शॉ की अनुशासनहीनता मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है. सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट शॉ को ड्रॉप करके सबक सिखाना चाहते हैं. पृथ्वी का नेट सेशन में देरी से आना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी चिंताओं में से एक है. इसके अलावा बताया गया कि वह नेट सेशन को गंभीरता से नहीं लेते और उनके वजन को लेकर भी चिंताएं बढ़ रही हैं. 

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि पृ्थ्वी शॉ को टीम से ड्रॉप करने का फैसला सिर्फ सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट का नहीं था, बल्कि कोच और कप्तान भी चाहते थे कि उन्हें टीम से ड्रॉप किया जाए.”

अब तक ऐसा रहा पृथ्वी शॉ का करियर 

बता दें कि पृथ्वी शॉ ने अब तक अपने करियर में 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल लिया है. इसके अलावा उन्होंने 58 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 339 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में शॉ ने 189 रन बनाए, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम कोई रन दर्ज नहीं है.