छत्तीसगढ़

टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, दूसरे टेस्ट में खेलेंगे शुभमन गिल, जानें किसका कटेगा पत्ता

नईदिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्तूबर से पुणे में खेला जाएगा. शुभमन गिल इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. गिल को लेकर एक अच्छी खबर मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे पूरी तरह से फिट हैं. शुभमन टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था. गिल की गैरमौजूदगी में सरफराज खान को टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी.

टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच के लिए पुणे पहुंच गई है. टीम के असिस्टेंट कोच रयान डोशेट ने मंगलवार को शुभमन गिल पर प्रतिक्रिया दी. खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि गिल पुणे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे. अभी उन्हें बस हल्की दिक्कत है.” शुभमन टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. अगर उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी होती है तो वे तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं.

अगर शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में वापसी होती है तो केएल राहुल को ब्रेक दिया जा सकता है. राहुल पिछले टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे. लेकिन सरफराज खान ने दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दूसरी पारी में 150 रन बनाए थे. सरफराज ने ऋषभ पंत के साथ बड़ी साझेदारी भी बनाई थी. लेकिन राहुल फ्लॉप रहे थे. लिहाजा उन्हें बाहर किया जा सकता है.