छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : तेलीबांधा गोलीकांड, 3 दिन की पुलिस रिमांड पर रहेगा गैंगस्टर अमन साव

रायपुर. राजधानी के तेलीबांधा में फायरिंग मामले में गैंगस्टर अमन साव को आज कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान पुलिस ने अमन को फिर से पूछताछ के लिए रिमांड में लेने के लिए दलीलें पेश की. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अमन को 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अब तेलीबांधा थाना पुलिस 25 अक्टूबर तक अमन से पूछताछ करेगी. JMFC कोर्ट ने सभी नियम व शर्तों के अनुसार आदेश जारी किया है.

बता दें, रायपुर के तेलीबांधा स्थित कारोबारी के दफ्तर के बाहर 13 जुलाई को फायरिंग हुई थी, जिसमें गैंगेस्टर अमन साव का हाथ है. छत्तीसगढ़ पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर झारखंड से रायपुर लाया है. मामले में झारखंड गैंगस्टर अमन साव को 19 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया गया था. हालांकि कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद गैंगस्टर अमन को 28 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था. आज 22 अक्टूबर को फिर से उसे कोर्ट में पेश किया गया, जिसमें पुलिस अमन की रिमांड लेने में सफल रही. इस दौरान पुलिस फिर से अमन से घटना को लेकर पूछताछ करेगी.

तेलीबांधा थाने के पास स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी पीआरए ग्रुप के ऑफिस के बाहर 13 जुलाई 2024 को करीब 11 बजे पल्सर बाइक सवार दो शूटरों ने दफ्तर के बाहर पार्किंग एरिया में फायरिंग की. वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर कार में बैठे कारोबारी के ड्राइवर और कर्मचारी घबरा गए और जान बचाकर ऑफिस के अंदर भागे. फायरिंग की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग में 2 से 3 राउंड गोली चलाई. घटना के बाद नकाबपोश शूटर्स मौके से फरार हो गए. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी की. वहीं, गोली चलाने वाले युवकों की बाइक JH 01 DL 4692 को तेलीबांधा क्षेत्र से बरामद हुआ था. इस गोलीकांड मामले में पुलिस ने झारखंड और पंजाब में स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने दोनों राज्यों से अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.