छत्तीसगढ़

INDW vs NZW: भारत ने वर्ल्ड चैंपियन को किया चित्त, 59 रनों से हराकर लिया विश्व कप की हार का बदला

नईदिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 59 रनों से हरा दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन कीवी टीम जवाब में 168 रन ही बना पाई. भारतीय टीम की जीत में सबसे दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रीगेज समेत कई खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. स्मृति मंधाना फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं, जिनके बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले.

इस मैच में हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही थीं, इसलिए भारत की कप्तानी स्मृति मंधाना ने की. टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि स्मृति मंधाना केवल 5 रन बनाकर आउट हो गईं, वहीं शेफाली वर्मा ने तेजतर्रार अंदाज में 22 गेंद में 33 रन बनाए लेकिन इस स्कोर को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाईं.