छत्तीसगढ़

आईपीएल 2025: केएल राहुल ने ठुकराया लखनऊ सुपर जॉयंट्स का ऑफर, अब मेगा ऑक्शन का हिस्सा होगा ये विकेटकीपर बल्लेबाज?

नईदिल्ली : आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. लखनऊ सुपर जॉयंट्स में केएल राहुल का भविष्य क्या होगा? क्या लखनऊ सुपर जॉयंट्स अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन करेगी? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ सुपर जॉयंट्स और केएल राहुल का साथ खत्म हो गया है, लेकिन इन दावों में कितनी सच्चाई है? क्या लखनऊ सुपर जॉयंट्स केएल राहुल को रिटेन करना नहीं चाहती या फिर केएल राहुल खुद रिटेन होना नहीं चाहते? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल ने खुद रिटेन नहीं होने की इच्छा जाहिर की है. वह ऑक्शन का हिस्सा होना चाहते हैं.

इससे पहले खबर आई थी कि लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच सहमति बन गई है. लखनऊ सुपर जॉयंट्स अपने कप्तान को रिटेन करेगी, लेकिन अब इससे उलट जानकारी सामने आ रही है. केएल राहुल लखनऊ सुपर जॉयंट्स का साथ छोड़ने जा रहे हैं. हालांकि, अब तक इस अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जॉयंट्स का साथ छोड़ेंगे और मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे. आईपीएल 2022 सीजन में पहली बार केएल राहुल लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए खेले थे.

केएल राहुल लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए 3 सीजन खेल चुके हैं. इसके अलावा वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. बताते चलें कि केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर का आगाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ किया था. वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि वह लंबे वक्त बाद एक बार अपनी पुरानी टीम के साथ जुड़ सकते हैं. सोशल मीडिया पर कयासों का दौर लगातार जारी है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि अगर केएल राहुल लखनऊ सुपर जॉयंट्स का साथ छोड़ते हैं तो किस टीम का हिस्सा होते हैं?