नईदिल्ली : पुणे टेस्ट में भारत की पहली पारी 156 रनों पर सिमट गई है. इस तरह न्यूजीलैंज को पहली पारी के आधार पर 103 रनों की बढ़त मिली है. भारतीय बल्लेबाजों ने कीवी स्पिनरों के खिलाफ आसानी से हथियार डाल दिए. खासकर, मिचेल सैंटनर की गेंदों का टीम इंडिया के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. मिचेल सैंटनर ने भारत के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. ग्लेन फिलिप्स को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा टिम साउथी ने 1 विकेट अपने नाम किया.
भारत ने दूसरे दिन 1 विकेट पर 16 रन से आगे खेलना शुरू किया. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल आसानी से रन बटोर रहे थे, लेकिन शुभमन गिल के आउट होते ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. शुभमन गिल 30 रन बनाकर पवैलियन लौटे. यशस्वी जायसवाल 30 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर चलते बने. विराट कोहली 1 रन बनाकर मिचेल सैंटनर की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. ऋषभ पंत 18 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्ल का शिकार बने.
सरफराज खान महज 11 रन बना सके. सरफराज खान को मिचेल सैंटनर ने अपना शिकार बनाया. हालांकि, रवींन्द्र जडेजा ने 38 रन जरूर जोड़े, लेकिन मिचेल सैंटनर की गेंद पर पवैलियन लौट गए. रवि अश्विन ने 4 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
गौरतलब है कि पुणे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम 259 रनों पर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड के लिए ओपनर ड्वेन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. इसके अलावा बैंगलुरु टेस्ट के हीरो रचिन रवींन्द्र ने 65 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. वाशिंगटन सुंदर ने कीवी टीम के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा रवि अश्विन ने 3 विकेट झटके.