छत्तीसगढ़

IND vs NZ: सीरीज में वापसी के लिए टीम इंडिया को रचना होगा इतिहास, भारत में सिर्फ एक बार चेज हुआ 300+ का स्कोर

IND vs NZ 2nd Test Day-2 Highlights Scorecard India vs New Zealand Washington Sundar Highest Successful chase

पुणे। पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। शुक्रवार को टेस्ट के दूसरे दिन कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 198 रन बना लिए हैं। कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए थे और जवाब में टीम इंडिया को 156 रन पर समेट दिया था। ऐसे में दूसरी पारी में न्यूजीलैंड टीम की कुल बढ़त 301 रन की हो चुकी है। अब भी तीन दिन का खेल बाकी है और ऐसे में नतीजा आना तय है। जिस तरह से गेंद स्पिन हो रही है, चौथी पारी में 300 से ऊपर किसी भी लक्ष्य का पीछा करना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा।

दिन का खेल खत्म होने तक ग्लेन फिलिप्स नौ रन और टॉम ब्लंडेल 30 रन बनाकर नाबाद हैं। दिन का खेल न्यूजीलैंड के नाम रहा। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 103 रन के बढ़त के साथ बैटिंग करने उतरी और टीम एकबार फिर 200 रन के करीब है। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। वहीं, डेवोन कॉनवे 17 रन, विल यंग 23 रन,  रचिन रवींद्र नौ रन, डेरिल मिचेल 18 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने अब तक सबसे ज्यादा चार विकेट लिए हैं। वहीं, अश्विन को एक विकेट मिला है।

भारत के लिए लक्ष्य का पीछा आसान नहीं

भारत के लिए 300+ रन का लक्ष्य आसान नहीं होगा। इससे पहले भारतीय सरजमीं पर सिर्फ एक बार 300+ का लक्ष्य चेज हुआ है। 2008 में चेन्नई में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन बनाए थे और मैच जीता था। वहीं, इसके बाद वेस्टइंडीज का नंबर आता है। उसने 1987 में दिल्ली में भारत के खिलाफ पांच विकेट गंवाकर 276 रन बनाए थे और मैच जीता था। तीसरे नंबर पर भारत है। उसने 2011 में दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट गंवाकर 276 रन बनाए थे और मैच अपने नाम किया था। वहीं, ओवरऑल बात करें तो टेस्ट में 36 बार 300+ का स्कोर चेज हुआ है। इसमें से भारत ने कुल तीन बार ऐसा किया है। 

साल 2021 में गाबा में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 328 रन चेज किए थे। टीम इंडिया ने वह मैच तीन विकेट से अपने नाम किया था। 2008 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में और 1976 में क्वींस पार्क ओवल में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 403 रन चेज किए थे। विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। 

भारत में टेस्ट में सबसे सफल रन चेज

टीमस्कोरखिलाफजगहसाल
भारत387/4इंग्लैंडचेन्नई2008
वेस्टइंडीज276/5भारतदिल्ली1987
भारत276/5वेस्टइंडीजदिल्ली2011
भारत262/5न्यूजीलैंडबंगलूरू2012
भारत256/8ऑस्ट्रेलियामुंबई1964

ओवरऑल टेस्ट में भारत का सबसे सफल रन चेज

लक्ष्यस्कोरखिलाफजगहसाल
403406/4वेस्टइंडीजक्वींस पार्क ओवल1976
387387/4इंग्लैंडचेन्नई2008
328329य7ऑस्ट्रेलियाब्रिस्बेन2021

भारत की पहली पारी

IND vs NZ 2nd Test Day-2 Highlights Scorecard India vs New Zealand Washington Sundar Highest Successful chase

भारत ने आज एक विकेट पर 16 रन से आगे खेलना शुरू किया और 140 रन बनाने में बाकी नौ विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा गुरुवार को खाता खोले बिना आउट हुए थे। शुक्रवार को शुक्रवार को भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। वह 30 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और एक रन बनाकर पवेलियन चलते बने। ऋषभ पंत 18 रन, सरफराज खान 11 रन, आर अश्विन चार रन, आकाश दीप छह रन और बुमराह खाता खोले बिना आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए और वॉशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ने सात विकेट लिए। वहीं, ग्लेन फिलिप्स को दो विकेट मिले। टिम साउदी ने एक विकेट लिया।