छत्तीसगढ़

अगर टीम इंडिया बाहर हो गई, फिर किन देशों के बीच खेला जाएगा WTC फाइनल? जानें कौन-कौन है दावेदार

नईदिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट हारकर टीम इंडिया सीरीज गंवा चुकी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में न्यूजीलैंड ने दो मैच जीतकर अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या अब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेल पाएंगी? अगर ऐसा होता है, तो कौन सी दो टीमें फाइनल में जगह बना सकती हैं?

ऑस्ट्रेलिया है सबसे बड़ा दावेदार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे बड़ी दावेदार है. कंगारू टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है. टीम ने अब तक इस चक्र में 12 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें 8 में जीत दर्ज की, 3 गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ. 

मौजूदा वक्त में ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 62.50 का है, जो टीम इंडिया से थोड़ा सा ही कम है. टीम इंडिया का मौजूदा जीत प्रतिशत 62.82 का है. टीम इंडिया के बाहर होने की सूरत में, दूसरे पायदान पर रहने और शानदार जीत प्रतिशत होने के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की प्रबल दावेदार होगा. 

श्रीलंका या न्यूजीलैंड की टीम बन सकती है दूसरी फाइनलिस्ट 

टीम इंडिया के क्वालीफाई ना करने की सूरत में, ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दूसरी टीम श्रीलंका या न्यूजीलैंड हो सकती है. मौजूदा वक्त में श्रीलंका प्वाइंट्स टेबल में तीसरे और न्यूजीलैंड चौथे पायदान पर है. 

श्रीलंका ने अब तक इस चक्र में 9 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 5 में जीत दर्ज की, 4 गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ. श्रीलंका के पास 55.56 का जीत प्रतिशत मौजूद है. इसके अलावा न्यूजीलैंड ने अब तक 10 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 5 में जीत दर्ज की और 5 गंवाए. कीवी टीम के पास 50 का जीत प्रतिशत मौजूद है.