छत्तीसगढ़

स्पिन खेलने में पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी फिसड्डी है टीम इंडिया…, जानें स्पिनर के सामने सभी देशों के आंकड़े

नईदिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के स्पिन ट्रैक पर खेला गया था. कीवी टीम ने यह मैच 113 रनों से जीत लिया. हैरान करने वाली बात यह रही कि इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने कुल 18 विकेट लिए. एक बल्लेबाज रन आउट भी हुआ था. अकेले मिचेल सैंटनर ने मैच में 13 विकेट ले डाले. इसके बाद सवाल उठने लगे कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन खेलने में माहिर नहीं हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने फंसते नजर आए हैं. पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि स्पिन में किस टीम का बैटिंग एवरेज सबसे बेस्ट है, और टॉप देशों के आंकड़े स्पिन के सामने कैसे हैं. 

स्पिन खेलने में पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी फिसड्डी है टीम इंडिया

आपको जानकर हैरानी होगी कि स्पिन खेलने के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान और बांग्लादेश से फिसड्डी है. यानी इन देशों ने पिछले कुछ सालों में भारत से बेहतर स्पिन खेली है. एशिया में 2020 से स्पिनर्स के सामने भारत का औसत 36.9 का रहा है. वहीं पाकिस्तान ने 45.5 की औसत से रन बनाए हैं. वहीं बांग्लादेश का औसत स्पिन के सामने 40 का रहा. इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका है. श्रीलंका ने स्पिन के सामने 47.1 की औसत से रन बनाए हैं. 

सबसे अहम बात आपको बता दें कि ये आंकड़े 2020 से एशिया में खेले गए टेस्ट मैचों के हैं. इसका मतलब हुआ कि 2020 से एशिया की पिचों पर स्पिन के सामने किस देश का कैसा औसत रहा, यहां हम इसकी जानकारी दे रहे हैं. साथ ही बता दें कि ये आंकड़े एक से सात नंबर के बल्लेबाजों के हैं. 

श्रीलंका- 47.1
पाकिस्तान- 45.5
बांग्लादेश- 40
भारत- 36.9
ऑस्ट्रेलिया- 35.9
इंग्लैंड- 31.5
दक्षिण अफ्रीका- 31.5
न्यूजीलैंड- 29.5
वेस्टइंडीज- 27.6