नईदिल्ली : एमएस धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हैं. वह अपनी कप्तानी में चेन्नई को पांच ट्रॉफी भी जितवा चुके हैं. आपने जब भी सीएसके के लिए धोनी का नाम सुना होगा, तब आपने ‘थाला फॉर ए रीजन’ भी जरूर सुना होगा. सोशल मीडिया पर अक्सर आपने धोनी का नाम ‘थाला फॉर ए रीजन’ से जुड़ते हुए देखा होगा. अब धोनी ने खुद इस पर बात की.
धोनी का जर्सी नंबर सात है. इस नंबर को अक्सर धोनी के ‘थाला फॉर ए रीजन’ से अटैच किया जाता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किसी इवेंट में एक फैन ने धोनी से पूछ लिया कि आपको पता है कि यह ‘थाला फॉर ए रीजन’ मीम क्या है?जवाब देते हुए धोनी ने कहा, “मुझे पता है, लेकिन मुझे इसके पीछे की वजह नहीं पता. मुझे नहीं पता कि यह फनी है या फिर मेरी टांग खींचने के लिए है या फिर यह एक मजाक है या यह मीम है, जो भी है, लेकिन मेरे फैंस ने इसे कुछ ऐसा बना दिया जो मेरे पक्ष में जाता है. मेरे फैंस शानदार हैं.
आईपीएल 2025 में खेलेंगे धोनी?
एमएस धोनी को लेकर अब तक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि वह आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं. अब तक सामने आई तमाम रिपोर्ट्स से यही पता चलता है कि धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे. हालांकि अभी धोनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं किया गया है.
अब तक ऐसा रहा धोनी का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि एमएस धोनी ने अब तक अपने करियर में 264 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 229 पारियों में उन्होंने 39.12 की औसत और 137.53 के स्ट्राइक रेट से 5243 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 84* रनों का रहा है.