छत्तीसगढ़

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने पिच को लेकर बनाया शातिर प्लान, कहीं पड़ ना जाए उल्टा?

नईदिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड सीरीज अपने नाम कर चुका है. ऐसे में अब टीम इंडिया क्लीन स्वीप से बचने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेला जाने वाला आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना चाहेगी. आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने पिच को लेकर शातिर प्लान बनाया है, लेकिन यह प्लान उल्टा भी पड़ सकता है.

मुंबई टेस्ट के लिए टीम इंडिया का शातिर प्लान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम में खेला गया था. इस टेस्ट के लिए पिच को स्पिन फ्रेंडली रखा गया था. लेकिन यहां टीम इंडिया से ज्यादा न्यूजीलैंड के स्पिनर्स कारगर साबित हुए.

मुंबई के वानखेड़े में खेला जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए स्पोर्टिंग पिच तैयार की जा रही है. मतलब ऐसी पिच जहां बल्लेबाजों को पहले दिन मदद मिलने की उम्मीद होगी और दूसरे दिन से इस पिच पर टर्न देखने को मिल सकेगी, जिससे स्पिनर्स को फायदा हो. 

कहीं उल्टा ना पड़ जाए टीम इंडिया का प्लान? 

सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए सपोर्टिव थी. बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पिच का फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की थी. फिर पुणे के स्पिन ट्रैक पर न्यूजीलैंड की टीम कामयाब रही थी. अब मुंबई में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में भी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम के प्लान को बर्बाद कर सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई टेस्ट में कौन सी टीम बाजी मारती है. 

इस तरह टीम इंडिया ने गंवाई सीरीज 

बता दें कि बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. फिर पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने टीम इंडिया को 113 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली थी.