नईदिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा दिया है। इसके तहत, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 12,850 करोड़ रुपये की कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का शुभारंभ शामिल है। मोदी की इस घोषणा के तहत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) में भी बदलाव किए गए हैं, जिसका सीधा लाभ 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा, चाहे उनकी आय कोई भी हो। इससे उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ बिना किसी आर्थिक चिंता के प्राप्त हो सकेगा।
क्या है आयुष्मान भारत योजना का मकसद?
आयुष्मान भारत PM-JAY योजना, दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है जो पूरे देश के नागरिकों को व्यापक स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करती है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है, जिसका उपयोग सरकारी और निजी अस्पतालों में द्वितीयक और तृतीयक देखभाल के लिए किया जा सकता है।
नए चिकित्सा संस्थानों का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी ने धनतेरस के मौके पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), नई दिल्ली के दूसरे चरण का उद्घाटन किया है। इसमें कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं, जैसे…
- पंचकर्म अस्पताल
- आयुर्वेदिक फार्मेसी
- खेल चिकित्सा इकाई
- आईटी और स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर
- 500 सीटों का ऑडिटोरियम
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच और सिवनी में तीन नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया है और हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में विभिन्न AIIMS में नई सुविधाओं की आधारशिला रखी है। इससे इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ेगी।