नईदिल्ली : भारतीय टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ एक नवंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलना है। इस मैच के बाद जहां एक तरफ भारत की एक टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाती नजर आएगी, वहीं दूसरी तरफ नियमित मुख्य कोच गौतम गंभीर की देखरेख में दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। ऐसे में सवाल यह उठा कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर युवा टीम इंडिया की देखरेख कौन करेगा और इस सवाल का बीसीसीआई के पास एक जवाब था- वीवीएस लक्ष्मण। लक्ष्मण दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका में दिखेंगे। वह पहले भी कई बार यह भूमिका निभा चुके हैं। अपने खेलने के दिनों में संकटमोचक होने के साथ-साथ वह अब रिटायरमेंट के बाद भी संकटमोचक बने हुए हैं।
लक्ष्मण के सपोर्ट स्टाफ में कौन-कौन होगा?
इस दौरे पर लक्ष्मण के कोचिंग स्टाफ में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में काम करने वाले कोच जैसे साईराज बहुतुले, हृषिकेश कानितकर और सुभदीप घोष शामिल होंगे। बहुतुले (मुख्य कोच), कानितकर (बल्लेबाजी कोच) और घोष (फील्डिंग कोच) इमर्जिंग एशिया कप में कोचिंग टीम का हिस्सा थे। साथ ही वह कई बार लक्ष्मण के साथ भारतीय टीम के साथ काम भी कर चुके हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच डरबन, गकेबरहा, सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में खेले जाएंगे। पहला टी20 आठ नवंबर, दूसरा टी20 10 नवंबर, तीसरा टी20 13 नवंबर और चौथा टी20 15 नवंबर को खेले जाएगा। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टीम तीन नवंबर के आसपास रवाना होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम के 10-11 नवंबर तक रवाना होने की उम्मीद है।
लक्ष्मण इससे पहले भी भारतीय टीम के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने 2021 में एनसीए के प्रमुख बनने के बाद राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में कोचिंग का जिम्मा संभाला था। 2022 में टी20 विश्व कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय सीनियर टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाई थी। फिर 2023 में आयरलैंड दौरे पर वह मुख्य कोच रहे थे। पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के कोच नियुक्त किए गए थे। उनकी देखरेख में टीम इंडिया ने अब तक कोई सीरीज नहीं गंवाई है और उम्मीद है कि आगे भी वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को जीत के लिए अहम मार्गदर्शन देंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल।