छत्तीसगढ़

तमिलनाडु में मंदिर के पास रॉकेट लॉन्चर मिलने से मची सनसनी, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के उड़े होश

नईदिल्ली : तमिलनाडु के त्रिची जिले में कावेरी नदी के किनारे एक रॉकेट लॉन्चर ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई. यहां के अंडानल्लूर मंदिर के पास नदी किनारे बुधवार शाम कुछ श्रद्धालुओं ने एक असमान्य वस्तु देखी. इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई.

मंदिर में दर्शन करने आए कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें सीढ़ियों पर बम जैसी रहस्यमयी वस्तु दिखी. इसे देखकर वह घबराकर भागने लगे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीयापुरम पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस के साथ बम विशेषज्ञों की टीम भी पहुंची.

पुलिस ने भारतीय सेना के हवाले किया रॉकेट लॉन्चर

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो हल्के नीले और काले रंग की उस वस्तु की पहचान रॉकेट लॉन्चर के रूप में हुई. पुलिस ने इसे निकालकर भारतीय सेना की 117 इन्फैंट्री बटालियन के हवाले कर दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की विस्तार से जांच की जा रही है.

मंदिर के आसपास बढ़ाई गई निगरानी

पुलिस अफसरों ने बताया कि हमारी जांच का मुख्य बिंदू ये है कि रॉकेट लॉन्चर ग्रेनेड कहां से आया. सुरक्षा एजेंसियां मामले में और जानकारी जुटा रही हैं. इसके अलावा आसपास के इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है. पुलिस की टीम हर एंगल से जांच कर रही है.

रॉकेट लॉन्चर का हो सकता है ये कनेक्शन!

बता दें कि केंद्रीय एजेंसियों ने कई बार राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि लिट्टे तमिलनाडु में खुद को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावा सरकार को चेतावनी दी गई है कि श्रीलंका से पानी के रास्ते कई आसामाजिक तत्व आ रहे हैं और मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी में शाममिल हैं. इस बंदरगाह पर उतरने वाले हथियार और गोला-बारूद की तस्करी केरल में की जाती है और नक्सलियों को सौंप दिया जाता है. इसके अलावा आईएसआई भी कोलंबो से समुद्र के रास्ते तमिलनाडु में अपना मॉड्यूल स्थापित करने की लगातार कोशिश कर रहा है. हो सकता है कि रॉकेट लॉन्चर का इनमें से किसी से कोई कनेक्शन हो.