मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला शुक्रवार से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने मेहमानों को पहली पारी में 235 रन पर समेटने के बाद अच्छी शुरुआत की, लेकिन दिन के आखिर में लय खो दी। पहली दिन भारत ने 86 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। इस दौरान धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली रनआउट हो गए। उन्हें अपनी गलती के कारण पवेलियन लौटना पड़ा। अब अनिल कुंबले और रवि शास्त्री ने उन्हें फटकार लगाई है।
रन चुराने की कोशिश में विकेट गंवा बैठे कोहली
भारत की पहली पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेलकर एक रन चुराने की कोशिश की। लेकिन वह क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पाए और मेट हेनरी ने मौके का फायदा उठाकर उन्हें रनआउट कर दिया। अपने टेस्ट करियर की 200वीं पारी में वह सिर्फ चार रन बनाकर लौटे। बता दें कि, भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कोहली को उनकी गलती के लिए बहुत बातें सुनाई। उन्होंने कहा, “यह विकेट की बर्बादी है। पता नहीं उनके दिमाग में क्या चल रहा है।”
इस सीरीज में सिर्फ एक बार चला कोहली का बल्ला
अपनी गलती की वजह से आउट होने के बाद विराट भी खुद से नाराज दिखे। इस सीरीज में कोहली का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा। पिछले दो मैचों की चार पारियों में 0, 70, 1, 17 रन बनाए पाए। स्पिनर्स के खिलाफ उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है। पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर मिचेल सैंटनर ने ही किंग कोहली को दोनों पारियों में अपना शिकार बनाया था। वहीं, बंगलूरू में वह पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे। हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने वापसी करते हुए 70 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
पूर्व क्रिकेटर भी भड़के
अनिल कुंबले ने भी उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने कहा- किसी को रनआउट की उम्मीद नहीं थी। यह निश्चित रूप से ऐसी चीज नहीं थी जिसकी आप विराट कोहली से आखिरी ओवर में या दिन के खेल के आखिरी कुछ मिनटों में रनआउट होने की उम्मीद करते हो। उन्होंने शॉट मारा और रन के लिए दौड़े जोकि आत्मघाती है।
मैच का हाल
मुंबई टेस्ट का पहला दिन न्यूजीलैंड के नाम रहा। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए। जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और 31 रन और ऋषभ पंत एक रन बनाकर नाबाद हैं। एक वक्त टीम इंडिया का स्कोर 78 रन पर एक विकेट था। अब छह रन बनाने में टीम इंडिया ने तीन और विकेट गंवा दिए हैं। पहले एजाज पटेल ने लगातार दो गेंद पर यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को आउट किया। फिर विराट कोहली रन आउट हो गए। वह चार रन बना सके। यशस्वी 30 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि सिराज खाता नहीं खोल सके। वहीं, मैट हेनरी ने रोहित शर्मा को स्लिप में लाथम के हाथों कैच कराया था। वह 18 रन बना सके। भारत न्यूजीलैंड से अभी भी 149 रन पीछे है।