नईदिल्ली : आईसीसी का अगला टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी है और इसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा. साल 2025 की शुरुआत में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जमकर तैयारी कर रहा है. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना ना के बराबर हैं. भारत-पाकिस्तान के खराब रिश्तों और पाकिस्तान में सुरक्षा के खतरे के बावजूद PCB को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए उनके देश आएगी. इन सब के बीच पीसीबी ने भारतीय फैंस के लिए एक बड़ा फैसला लिया है.
भारतीय फैंस के लिए PCB का बड़ा फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री मोहसिन नकवी ने अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देखने के लिए उनके देश आने के इच्छुक भारतीय फैंस के लिए त्वरित वीजा जारी करने का आश्वासन दिया है. नकवी ने कहा कि पीसीबी को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में भारत के क्रिकेट प्रेमी पाकिस्तान के दौरे पर आएंगे. वह चाहते हैं कि भारतीय फैंस पाकिस्तान आकर लाहौर में इन दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को देखें. एक अखबार ने नकवी के हवाले से कहा, ‘हम भारतीय फैंस के लिए टिकटों का एक विशेष कोटा रखेंगे और हम जल्द से जल्द वीजा जारी करने के लिए उपयुक्त कदम उठाएंगे.’
बदल सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के वेन्यू
भारत और पाकिस्तान के बीच पीछले कई समय से रिश्ते अच्छे नहीं हैं, जिसके चलते भारतीय टीम इस देश का दौरा नहीं करती है. भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप के दौरान ही मैच खेले जाते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है. अगर ऐसा होता है कि टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के अपने सभी मैच पाकिस्तान के बाहर ही खेलेगी और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने पर भी वेन्यू में बदलाव किए जाएंगे. फिलहाल दोनों सेमीफाइनल भी पाकिस्तान में ही खेले जाने हैं.
दूसरी ओर, इस टूर्नामेंट का फाइनल मैंच लाहौर में खेला जाना है. लेकिन टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल मैच भी पाकिस्तान के बाहर हो सकता, इसकी पूरी संभावना है कि ये मैच दुबई में कराया जा सकता है. हालांकि, इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने अभी तक शेड्यूल का भी ऐलान नहीं किया है. वहीं, ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया को अपने सभी मैच लाहौर में खेलने हैं. टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी. इसके बाद दूसरा मुकाबला वो 23 फरवरी को न्यूजीलैंड से खेलेगी. वहीं, ग्रुप स्टेज का तीसरा और आखिरी मैच पाकिस्तान से 1 मार्च को खेलेगी.