छत्तीसगढ़

केएल राहुल का फ्लॉप होने के बाद हुआ डिमोशन…, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इंडिया-ए टीम से जुड़े

नईदिल्ली : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि खराब फॉर्म के चलते उन्हें सीरीज में सिर्फ एक ही मुकाबला (पहला टेस्ट) खेलने का मौका मिला था. सीरीज के बाकी दो टेस्ट में राहुल प्लेइंग इलेवन में जगह हासिल नहीं कर सके थे. ऐसे में अब बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया, जो राहुल के लिए प्रमोशन नहीं बल्कि डिमोशन के रूप में नजर आया.

रिपोर्ट के मुताबिक, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को मद्दे नजर रखते हुए इंडिया-ए टीम में शामिल कर दिया गया है. इंडिया-ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है. इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो अनऑफीशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका एक मुकाबला पूरा हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर चल रही सीरीज से केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अच्छी प्रैक्टिस मिल सकती है. इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरा मुकाबला 07 नवंबर से मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

बता दें कि केएल राहुल और ध्रुव जुरेल दोनों को ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मैच 03 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. 

अब तक ऐसा रहा केएल राहुल का टेस्ट करियर 

गौरतलब है कि राहुल ने दिसंबर, 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 53 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 91 पारियों में बैटिंग करते हुए राहुल ने 33.87 की औसत से 2981 रन बना लिए हैं. इस दौरान राहुल के बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक निकल चुके हैं. टेस्ट में राहुल का हाई स्कोर 199 रनों का रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 359 चौके और 26 छक्के निकल चुके हैं.