नईदिल्ली : भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में राष्ट्रीय चयन समिति की नजरें केएल राहुल की बल्लेबाजी और मौजूदा फॉर्म पर लगी होंगी। राहुल को छोड़कर भारत ए के लाइन-अप में ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जो एमसीजी में खेला हो। मेलबर्न में भारत को 26 दिसंबर से ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट खेलना है। टीम प्रबंधन की सलाह पर भारतीय चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट के बीच में बाहर किए गए राहुल और रिजर्व विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को पर्थ में सीनियर टीम से जुड़ने से पहले दूसरे ए टेस्ट के लिए भेजने का फैसला किया।
राहुल को मिल सकता है फायदा
ऑस्ट्रेलिया ए की टीम में अनुभवी स्कॉट बोलैंड भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के सीनियर रिजर्व तेज गेंदबाजों में से एक बोलैंड के मैदान पर उतरने से अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों के लिए यह मुकाबला कड़ी चुनौती होगा। हालांकि, राहुल को निश्चित रूप से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने की संभावना के कारण ज्यादा लाभ मिलेगा। एमसीजी में अभ्यास सत्र के दौरान राहुल अच्छी लय में दिखे।
ईश्वरन और कप्तान गायकवाड़ के पारी का आगाज करने के साथ यह उम्मीद की जा रही है कि राहुल इंडिया ए ‘सेट-अप’ में पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि टेस्ट सीरीज के दौरान किसी भी समय अगर उन्हें भारत के अंतिम एकादश में चुना जाता है तो उन्हें इसी स्थान पर बल्लेबाजी करने को मिलेगी। यह तो तय है कि जब उछाल वाली परिस्थितियों में गुणवत्ता वाली तेज गेंदबाजी का सामना करने की बात आती है तो लॉर्ड्स, ओवल, सिडनी, सेंचुरियन में शतक लगाने वाले राहुल घरेलू दिग्गज सरफराज खान की तुलना में कहीं अधिक काबिल हैं। हालांकि, बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन बनाने के बाद सरफराज खान निश्चित रूप से 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में खेलने के दावेदार होंगे।
चार बदलाव हो सकते हैं
जहां तक इंडिया ए टीम का सवाल है तो मैकाय में पहला अनौपचारिक टेस्ट खेलने वाली टीम में चार बदलाव होंगे जिसमें मेहमान टीम सात विकेट से हार गई थी। राहुल को बाबा इंद्रजीत की जगह शामिल किया जाएगा जिन्होंने दोनों पारियों में नौ और छह रन बनाए, जबकि वह गति और उछाल के खिलाफ बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे। वहीं, ध्रुव जुरेल को ईशान किशन की जगह उतारा जाएगा जो मैकाय में गेंद बदलने के विवाद का केंद्र बने हुए हैं। नवदीप सैनी का प्रदर्शन भी खराब रहा और उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद लेंगे, जबकि ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर तनुश कोटियान को मानव सुथार की जगह प्लेइंग-11 में रखा जाएगा। वहीं, दो खिलाड़ी विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और मध्यक्रम के मजबूत बल्लेबाज रिकी भुई इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।