छत्तीसगढ़

24 चौके, नौ छक्के…,श्रेयस अय्यर का चयनकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब, रणजी ट्रॉफी में जड़ा दोहरा शतक

नईदिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया बहुत जल्द रवाना होगी। इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने श्रेयस अय्यर को टीम का हिस्सा नहीं बनाया है। अब स्टार खिलाड़ी ने अपनी धमाकेदार पारी से अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति को मुंहतोड़ जवाब दिया है। 29 वर्षीय बल्लेबाज ने रणजी में मुंबई और ओडिशा के बीच जारी मुकाबले के दूसरे दिन शानदार दोहरा शतक जड़ा।

228 गेंदों में खेली 233 रनों की मजबूत पारी
इस मैच के पहले दिन अय्यर ने शतक जड़ा था। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 15वां शतक था। दूसरे दिन उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत 152 रनों के निजी स्कोर से की और 228 गेंदों में 233 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 24 चौके और नौ छक्के निकले। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का उच्चतम स्कोर भी रहा। अय्यर ने अपना दोहरा शतक 201 गेंदों में पूरा किया।

लगातार दूसरे मैच में जड़ा शतक
अय्यर की मजबूत पारी के दम पर मुंबई 550 से अधिक रनों का स्कोर खड़ा कर चुकी है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा। इससे पहले महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 142 रन बनाए थे। तीन साल के अंतराल के बाद यह उनके बल्ले से निकला पहला शतक है। साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया था और 105 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और दो छक्के निकले थे। 

टीम इंडिया में वापसी के लिए ठोकी दावेदारी
मुंबई का यह बल्लेबाज पिछले कुछ वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है। आखिरी बार उन्हें भारत के लिए फरवरी में टेस्ट मुकाबला खेलते देखा गया था। तब से वह टीम में वापसी नहीं कर पाए। हालांकि, अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह टीम का हिस्सा जरूर बने थे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी अय्यर को टीम में शामिल नहीं किया गया। अब उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से टीम में वापसी के लिए दावेदारी ठोक दी है।