छत्तीसगढ़

आरसीबी से पहले इस टीम के लिए खेलेंगी स्मृति मंधाना, जानें किससे होगा मुकाबला

नईदिल्ली : भारत की दमदार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को लेकर एक अहम जानकारी आयी है. वे विमेंस बिग बैश लीग 2024 में खेलेंगी. मंधाना एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम का हिस्सा हैं और जल्द ही डेब्यू करेंगी. स्मृति मंधाना एडिलेड के लिए ब्रिसबेन हीट के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलेंगी. टीम इसको लेकर अहम जानकारी शेयर की है. एडिलेड टीम ने बताया कि स्मृति मंधाना शनिवार को द गाबा में होने वाले मैच से डेब्यू करेंगी.

स्मृति मंधाना का अब तक टी20 रिकॉर्ड शानदार रहा है. वे वीमेंस बिग बैश लीग में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. मंधाना एडिलेड स्ट्राइकर्स से पहले ब्रिसबेन हीट और सिडनी थंडर वीमेंस टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. अब वे एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

मंधाना को लेकर एडिलेड स्ट्राइकर्स ने शेयर की पोस्ट

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने स्मृति मंधाना के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. टीम ने कैप्शन में लिखा, हम स्मृति मंधाना के टीम में शामिल होने और ब्रिजेट पैटरसन को वापस एक्शन में देखकर रोमांचित हैं. हम कल द गाबा में ब्रिसबेन हीट का सामना करेंगे!

ऐसा रहा है स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड –

मंधाना बिग बैश लीग में 38 मैच खेल चुकी हैं. इस दौरान 784 रन बनाए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 114 रन रहा है. स्मृति ने अभी तक 145 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान 3568 रन बनाए हैं. वे 27 अर्धशतक लगा चुकी हैं. स्मृति का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 87 रन रह चुका है. उन्होंने भारत के लिए 88 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 3690 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 8 शतक और 27 अर्धशतक लगा चुकी हैं. 

एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम: ताहलिया मैक्ग्रा, जेम्मा बार्स्बी, डार्सी ब्राउन, ऐली जॉनसन, केटी मैक, स्मृति मंधाना, अनेसु मुशांगवे, ब्रिजेट पैटरसन, मैडी पेन्ना, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, मेगन शुट्ट, अमांडा-जेड वेलिंगटन, लौरा वोल्वार्ड्ट