छत्तीसगढ़

चोरी के फोन से शाह रुख खान को मिली थी जान से मारने की धमकी, फिर किसने की कॉल?

मुम्बई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पहले से ही काला हिरण मामले में फंसे हुए हैं और उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. वहीं दूसरी तरफ अब इस मामले में एक बड़ा चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को फिरौती और धमकी मिली है. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है. ये आरोपी छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है. मामले में ताजा अपडेट की मानें तो छत्तीसगढ़ के फैजान को महाराष्ट्र पुलिस हिरासत में लेकर मुंबई ले जा रही है. पुलिस ने फैजान को उस नंबर के माध्यम से पकड़ा जिससे उन्होंने कॉल कर के शाहरुख खान को धमकी दी थी और फिरौती मांगी थी. इस बीच फैजान ने शाहरुख पर कथित हिरण के शिकार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस जल्द ही कोई बड़ा अपडेट भी दे सकती है.

शाहरुख खान को किसने दी धमकी?

मामले की डिटेल पर जाएं तो 5 नवंबर को बांदा पुलिस थाने में शाहरुख को फिरौती और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था. इस मामले में FIR दर्ज की गई थी. इसके बाद जिस नंबर से धमकी दी गई थी उस कॉल को ट्रेस करने पर पुलिस आरोपी तक पहुंची. इसके बाद पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंची और फैजान से 2 घंटे तक पूछताछ भी की. इंक्वायरी में फैजान ने खुद को बेकुसूर बताया और कहा कि उनका फोन चोरी हो गया था. इस बयान के तर्ज पर महाराष्ट्र पुलिस ने फैजान को नोटिस देकर मुंबई में पेश होने का आदेश देकर छोड़ दिया था. मंगलवार सुबह पुलिस ने फैजान को उसके घर से हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश किया. इस दौरान न्यायालय से फैजान को ट्रांजिट रिमांड दिलाई गई जिसके बाद पुलिस फैजान को मुंबई लेकर चली गई.

कैसे हुआ शाहरुख का ‘हिरण’ कनेक्शन?

काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है. ये मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि इसमें सलमान के खास दोस्त और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम भी जुड़ गया. फैजान खान ने बताया था कि शाहरुख की ‘अंजाम’ फिल्म को लेकर उसे आपत्ति थी और इसी पर उसने शिकायत की थी. फैजान के मुताबिक अंजाम फिल्म में शाहरुख ने हिरण के शिकार को बढ़ावा दिया था. सभी जानते हैं कि विश्नोई समझ में हिरण को पूजा जाता है. इस वजह से ही सलमान खान सालों से इस मामले से बाहर नहीं निकल पाए हैं. इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग करते हुए फैजान ने मुंबई कमीश्नर से शिकायत की है. फैजान ने ये बताया कि बिश्नोई समाज में उनकी जान-पहचान है. इसके अलावा उन्होंने पूछताछ के दौरान शाहरुख खान को धमकी देने और फिरौती मांगने वाली बात को सिरे से खारिज कर दिया.

मुंबई पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस को शाहरुख से वसूली और धमकी मामले में अहम सुराग मिले हैं. इसी तर्ज पर तो फैजान को छत्तीसगढ़ के रायपुर से हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया. रायपुर न्यायालय द्वारा ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पुलिस फैजान को लेकर मुंबई के लिए निकल चुकी है. पुलिस अब मुंबई में इस मामले पर और पूछताछ कर सकती है और बड़े खुलासे भी कर सकती है. फिलहाल सुपरस्टार शाहरुख के फैंस इस बात से फिक्रमंद हैं. लेकिन एक्टर और उनकी फैमिली की ओर से इस मामले में कोई भी अपडेट अभी नहीं आया है.