छत्तीसगढ़

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बीसीसीआई बनाम पीसीबी लड़ाई में आईसीसी के पास 3 विकल्प, किस पर लगेगी मुहर?

नईदिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. भारत ने साफ कर दिया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हमारी टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. बीसीसीआई की डिमांड है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाए, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल से सहमत नहीं है. अब बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की लड़ाई में आईसीसी का रोल क्या होगा? आईसीसी के पास क्या-क्या विकल्प हैं? इस हालात में आईसीसी के पास 3 विकल्प हैं, जिस पर आईसीसी विचार कर सकती है.

इस वक्त बीसीसीआई और पाकिस्तान दोनों आर-पार के मूड में है. दोनों अपने कदन पीछे लेने को तैयार नहीं है. अब ऐसे में आईसीसी का रोल अहमो होने वाला है. आईसीसी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को राजी करना होगा, अगर वह बीसीसीआई के हाईब्रिड मॉडल पर विचार करती है तो… अगर ऐसा हुआ तो कुल 15 मैचों में से 5 मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा, लेकिन इसके लिए आईसीसी को पीसीबी को राजी करना होगा.
 
इसके अलावा आईसीसी के पास दूसरा विकल्प क्या है? आईसीसी पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर आयोजित करवा सकती है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मानेगी? ऐसा माना जा रहा है कि अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट का बॉयकाट कर सकती है. पाकिस्तान टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम नहीं भेजेगी.

इन दोनों विकल्पों के अलावा आईसीसी के पास तीसरा विकल्प क्या है? इसके अलावा आईसीसी के पास विकल्प है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दें, लेकिन अगर ऐसा हुआ को आईसीसी और पीसीबी को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. इस बात के आसार बेहद कम हैं कि आईसीसी के स्थगित करने के प्रस्ताव को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मानेगी.