राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के हिंदी विभाग द्वारा मुक्तिबोध जयंती के अवसर पर इस वर्ष से प्रारंभ किए गए मुक्तिबोध सम्मान प्रथमतः डॉ. विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्या पीठ, गोपालगंज, बिहार को डॉ. राजेश पांडेय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग के मुख्य आतिथ्य, डॉ. मनोज पांडेय आचार्य हिंदी विभाग राष्ट्र संत टुकड़ोजी महाराज विश्वविद्यालय नागपुर, महाराष्ट्र के मुख्य वक्तव्य तथा डॉ. अंजना ठाकुर प्राचार्य की अध्यक्षता एवं डॉ. शंकर मुनि राय हिंदी विभागाध्यक्ष के संयोजकत्व में 13 नवम्बर 2024 को प्रदान किया गया।इस अवसर पर *वैश्विक परिप्रेक्ष्य में नारी विमर्श* का विमोचन भी हुआ।
उल्लेखनीय है कि इसी महाविद्यालय में मुक्तिबोध जी ने हिंदी प्राध्यापक के रूप में साहित्यिक साधना के दिन गुजरे थे। डॉ. पाठक हिंदी और भाषाविज्ञान में पी-एच डी.और डी.लिट् की दोहरी उपाधि प्राप्त करके देश में अकादमिक दृष्टि से कीर्तिमान स्थापित किया है तथा इनके निर्देशन में जहां 63 शोधार्थियों ने पी-एच.डी. की उपाधि अर्जित की है, वहीं इनके व्यक्तित्व-कृतित्त्व और योगदान पर एक दर्जन लोगों ने पी-एच.डी. व डी.लिट् की उपाधि अर्जित की है।
उनकी इस उपलब्धि पर तुलसी साहित्य अकादमी बिलासपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित छत्तीसगढ़ कलाकार विकास संघ के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवलदास मानिकपुरी व साथियों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।