रायपुर। व्यापमं की परीक्षाएं अगले महीने फिर से शुरू हो सकती हैं। चिप्स से अनुबंध समाप्त होने के कारण विभिन्न परीक्षाएं अटकी हैं। इसके अलावा प्रस्ताव होने के बाद भी नई वैकेंसी भी नहीं आई। अब नई एजेंसी से अनुबंध की प्रक्रिया चल रही है। माना जा रहा है कि इस महीने यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद परीक्षाओं का सिलसिला शुरू होगा। साथ ही नई वैकेंसी की सूचना भी जारी होगी।
जानकारी के मुताबिक व्यापमं से 6 अक्टूबर को प्रयोगशाला तकनीशियन की परीक्षा हुई। जबकि 9 अक्टूबर को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा का मॉडल उत्तर जारी हुआ। इसके बाद से ना तो व्यापमं से कोई परीक्षा हुई और ना ही परीक्षाओं को लेकर कोई सूचना जारी हुई है। जानकारों का कहना है कि नई संस्था से अनुबंध होने के बाद राज्य पात्रता परीक्षा (सेट), छात्रावास अधीक्षक समेत अन्य के नतीजे जारी होंगे।
इसके अलावा प्रयोगशाला परिचारक, मत्स्य निरीक्षक समेत अन्य की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिन छात्रों ने इसके लिए आवेदन किया है वे तैयारी करें। इसी तरह आबकारी आरक्षक और ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) की वैकेंसी आएगी। इसके लिए व्यापमं को पहले ही प्रस्ताव मिला है। इसी तरह सब इंजीनियर और डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य की वैकेंसी भी आएगी।
व्यापमं ने की थी एसआई भर्ती की तैयारी, बाद में पीएससी से जारी हुई
पुलिस विभाग में एसआई, सूबेदार, प्लाटून कमांडर की 341 पदों की भर्ती होगी। इसके लिए पीएससी से आवेदन मंगाए जा रहे हैं। पहले इस भर्ती के लिए व्यापमं को प्रस्ताव गया था। इसके आवेदन के लिए तैयारी भी कर ली गई थी। लेकिन चिप्स से अनुबंध समाप्त होने की वजह से जारी नहीं हुई। बाद में पीएससी से यह वैकेंसी निकली। पिछली बार एसआई भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य लिखित परीक्षा व्यापमं से ही आयोजित की गई थी। इसी तरह कई अन्य भर्तियों भी अटकी है।
नई वैकेंसी के लिए लंबा इंतजार
आमतौर पर व्यापमं से हर साल करीब दस से बारह वैकेंसी निकलती है। लेकिन इस बार अभ्यर्थियों को नई वैकेंसी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है। मत्स्य निरीक्षक के 70 पदों पर भर्ती के लिए जनवरी 2024 में विज्ञापन आया और फरवरी में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई।
इसके बाद से व्यापमं से कोई वैकेंसी नहीं आई। कुछ महीने पहले नई वैकेंसी के लिए व्यापमं को प्रस्ताव मिले लेकिन भर्ती नही निकली। हालांकि, व्यापमं से कई परीक्षाएं हुई। इसमें इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, पॉलीटेक्निक, बीएड-डीएलएड समेत अन्य प्रवेश परीक्षा शामिल है। इसके अलावा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी), राज्य पात्रता परीक्षा (सेट), सहायक ग्रेड-3, छात्रावास अधीक्षक, वनरक्षक भर्ती समेत अन्य के लिए परीक्षाएं भी हुई।