छत्तीसगढ़

इस्राइल: दूसरी बार PM नेतन्याहू के घर पर हमले की कोशिश, पहले ड्रोन तो अब फ्लैश बम से बनाया निशाना

Israel: Two flash bombs were fired towards Israeli PM Benjamin Netanyahu home Israeli town of Caesarea

यरुशलम। पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर को बम से निशाना बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, उत्तरी इस्राइली शहर कैसरिया में नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए। गनीमत रही कि बम घर के बाहर बगीचे में ही गिर गए। पुलिस ने बताया कि घर पर कोई मौजूद नहीं था। फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

पिछले महीने भी किया गया हमला
इस घटना से पहले 19 अक्तूबर को इसी आवास को निशाना बनाया गया था। तब इस पर ड्रोन के जरिए हमले की कोशिश की गई थी। इसकी जिम्मेदारी  ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने ली थी। तब नेतन्याहू ने हिजबुल्ला पर उनकी और उनकी पत्नी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। बता दें कि 23 सितंबर के बाद से इस्राइल ने लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं।

राष्ट्रपति समेत मंत्रियों ने की निंदा
घटना की राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने निंदा की। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है। इस्राइल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने कहा कि अब हद की सीमा पार हो चुकी है। अब सब्र का बांध टूट चुका है। उन्होंने सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों से जरूरी और कठोर कदम उठाने को कहा है। नेतन्याहू सरकार में मंत्री इतामार बेन-गविर ने कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई ने सभी हदों को पार कर दिया है। उनके घर पर फ्लैश बम दागना हमारे सब्र की परीक्षा लेने जैसा है।

सुरक्षा एजेंसियों ने क्या कहा?
सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि शनिवार को कैसरिया शहर में स्थित नेतन्याहू के आवास के पास दो बम गिराए गए। यह घटना काफी गंभीर है। पुलिस और शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी के संयुक्त बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री के आवास के बाहर गार्डन में दो फ्लेयर्स गिरे। घटना के समय प्रधानमंत्री और उनका परिवार घर में नहीं था। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह एक गंभीर घटना है और इसके गंभीर परिणाम होना तय है।