छत्तीसगढ़

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का पहले टेस्ट में नहीं खेलना लगभग तय, बुमराह संभालेंगे कमान; पर्थ में ओपनिंग करेंगे राहुल

Rohit Sharma to miss first Test against Australia spending time with his new-born baby Bumrah handed captaincy

पर्थ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलना लगभग तय माना जा रहा है। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल कोहनी की चोट से उबर गए हैं और उन्होंने रविवार को नेट सत्र में भी हिस्सा लिया है, जो इस बात के संकेत देता है कि वह 22 नवंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग के लिए उतरेंगे। वहीं, रोहित की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी जाएगी। 

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में दूसरी बार पिता बनने वाले नियमित कप्तान रोहित एडिलेड में दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे क्योंकि वह अपने परिवार और नवजात शिशु के साथ समय बिताना चाहते हैं। रोहित की पत्नी रितिका ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया था, जिसके बाद इसकी संभावना जताई जाने लगी थी कि रोहित पहले टेस्ट के लिए जल्द भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में छह दिसंबर से होगा। 

राहुल के फिट घोषित होने के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय टीम प्रबंधन यशस्वी जायसवाल के साथ राहुल को पारी का आगाज करने भेजेगा। शुभमन गिल के चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद राहुल का समय पर ठीक होना भारत के लिए राहत की खबर है। मालूम हो कि राहुल शुक्रवार को भारतीय टीम के इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। 

राहुल ने नेट्स पर बिताया समय
राहुल ने रविवार को नेट्स पर काफी देर तक बल्लेबाजी की और उन्हें इस दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। राहुल ने तीन घंटे के नेट सत्र के दौरान कई तरह की ड्रिल्स में भी हिस्सा लिया। राहुल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी वीडियो में कहा, खेल के पहले दिन मुझे चोट लगी थी। आज मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। पहले मैच के लिए तैयार हो रहा हूं। अच्छा है कि मैं यहां जल्दी आ सका और परिस्थितियों के अनुकूल हो सका। हां मुझे इस सीरीज की तैयारी के लिए काफी समय मिला है और मैं इसके लिए उत्साहित हूं और इसके लिए तैयार हूं।  

गंभीर ने भी राहुल को ऊपरी क्रम में भेजने के दिए थे संकेत
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी इस बात के संकेत दिए थे कि रोहित के शुरुआती टेस्ट से बाहर होने पर राहुल को ऊपरी क्रम में भेजा जा सकता है। टीम के फिजियो कमलेश जैन ने कहा कि राहुल इलाज के बाद ठीक हैं। कमलेश ने कहा, हमारे लिए सबसे अहम चीज यह सुनिश्चित करना था कि उसे कोई फ्रैक्चर नहीं हो। चोट लगे 48 घंटे हो चुके हैं और उपचार के बाद वह ठीक है। अब वह खेलने के लिए तैयार है।