छत्तीसगढ़

पाकिस्तान टीम के होटल में लगी भीषण आग, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फिर सवालों के घेरे में पीसीबी

नईदिल्ली : एक तरफ पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का डर सता रहा है क्योंकि भारत सरहद पार जाने से इनकार कर चुका है. इस बीच सोमवार को एक होटल में आग लगने की खबर सामने आई है, जिसमें पाकिस्तान की महिला क्रिकेट खिलाड़ी ठहरी हुई थीं. इसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को कराची में चल रही नेशनल वीमेंस चैंपियनशिप के मैचों की संख्या को कम करने का फैसला लेना पड़ा है. अच्छी खबर यह है कि टीम के किसी भी खिलाड़ी को चोट नहीं आई है.

जो भी पांच क्रिकेटर होटल में मौजूद थे, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उन्हें जल्द से जल्द हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में भेजा गया. पीसीबी की ओर से बताया गया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को छोटा किया जा रहा है. अब टूर्नामेंट के विजेता का पता लगाने के लिए PCB ने इन्विंसिबल्स और स्टार्स के बीच फाइनल मुकाबले का एलान कर दिया है. टूर्नामेंट में चार-चार मैच खेलने के बाद ये दो टीमें अभी टेबल में टॉप पर बनी हुई हैं. फाइनल मुकाबला कब और कहां होगा, इसकी अभी तक घोषणा नहीं हुई है.

चैंपियंस ट्रॉफी पर पड़ सकता है असर

नेशनल वीमेंस चैंपियनशिप के दौरान होटल में लगी आग का असर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर भी पड़ सकता है. बता दें कि भारत ने सुरक्षा कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाने से इनकार किया था. ऐसे में होटल में आग लगने की खबर PCB की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर सकती है. भारत और पाकिस्तान के इस टकराव का क्या हल निकलेगा, इसपर अभी कुछ साफ नहीं है. मगर एक मीडिया रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि आईसीसी इसी सप्ताह के अंत तक चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान करने वाला है.