छत्तीसगढ़

IPL 2025: ‘पैसों के लिए नहीं छोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का साथ…’, गावस्कर के बयान पर आया ऋषभ पंत का जवाब, जानें

IPL 2025: 'Did not leave Delhi Capitals for money...', Rishabh Pant reply to Sunil Gavaskar statement

नई दिल्ली। दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि दोनों पक्षों में पैसे को लेकर बात ही नहीं थी। पंत ने आईपीएल के प्रसारकों में से एक के एक पोस्ट का जवाब दिया, जिसमें सुनील गावस्कर यह बता रहे थे कि आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले दिल्ली ने अपने कप्तान को क्यों नहीं रिटेन किया। वीडियो में गावस्कर कहते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत के बीच रिटेंशन पैसों पर सहमति नहीं बनी होगी। उन्होंने यह भी अनुमान लगाया कि कैपिटल्स 24 और 25 नवंबर को होने वाली मेगा नीलामी में पंत को वापस खरीदना चाहेगा।

IPL 2025: 'Did not leave Delhi Capitals for money...', Rishabh Pant reply to Sunil Gavaskar statement

ऋषभ पंत – फोटो : IPL/BCCI 

ऋषभ पंत ने एक्स पर पोस्ट के जवाब में कहा, ‘मेरा रिटेन नहीं होना पैसे के लिए तो नहीं था। यह तो मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं।’ दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया। अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ रुपये, कुलदीप यादव को 13.5 करोड़ रुपये, जबकि दक्षिण अफ्रीका के स्टार ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये में रिटेन किया। अनकैप्ड विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को दिल्ली ने चार करोड़ रुपये में रिटेन किया।

IPL 2025: 'Did not leave Delhi Capitals for money...', Rishabh Pant reply to Sunil Gavaskar statement

धोनी और पंत – फोटो : IPL/BCCI 

गावस्कर ने रेवस्पोर्ट्ज से कहा था, ‘मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को अपनी टीम में वापस देखना चाहेगी। कभी-कभी, जब किसी खिलाड़ी को रिटेन करना होता है, तो फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के बीच फीस को लेकर बातचीत होती है, जैसा कि अपेक्षित था। तो स्पष्ट रूप से, मुझे लगता है कि वहां कुछ असहमति हो सकती है। लेकिन, मुझे लगता है कि दिल्ली ऋषभ पंत को वापस चाहती है।’

IPL 2025: 'Did not leave Delhi Capitals for money...', Rishabh Pant reply to Sunil Gavaskar statement

कुलदीप यादव और ऋषभ पंत – फोटो : IPL/BCCI 

ऋषभ पंत ने रिकी पोंटिंग के मुख्य कोच के रूप में पद छोड़ने के बाद अपने फैंस से एक सवाल पूछा था। पंत ने अपने फैंस और फॉलोअर्स से पूछा कि अगर वह नीलामी में जाते हैं तो उन्हें खरीदार मिलेगा या नहीं? अगर खरीदार मिलता है तो वह कितने में बिकेंगे?? पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने 2016 में खरीदा था। उन्होंने इस टीम के लिए 111 मैच खेले, जिसमें 35 की औसत से 3284 रन बनाए। यह भी बताया जा रहा था कि पंत नए स्टाफ मेंबर्स से खुश नहीं थे। पूर्व ऑलराउंडर हेमांग बदानी को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है, जबकि वेणुगोपाल राव को टीम के क्रिकेट निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। विश्व कप विजेता पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल नवंबर की शुरुआत में टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में टीम में शामिल हुए।