नईदिल्ली : भारत ने जापान को 2-0 से हराकर महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. अब टीम इंडिया का फाइनल में सामना चीन से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराया था. चैंपियंस ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट बिहार के राजगीर में खेला जा रहा है और भारत बनाम चीन फाइनल मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा. जापान के खिलाफ रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के लिए नवनीत कौर और लालरेमसियामी ने आखिरी क्वार्टर में एक-एक गोल दाग कर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की.
यह सेमीफाइनल मुकाबला इतना रोमांचक रहा कि 15-15 मिनट के पहले तीन क्वार्टर गोलरहित रहे, लेकिन आखिरी 15 मिनट में जापान की टीम दबाव में ढह गई. आखिरी क्वार्टर शुरू होने के 2 मिनट बाद ही भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे नवनीत कौर ने गोल में तब्दील करके टीम इंडिया को 1-0 से बढ़त दिलाई. मुकाबला समाप्त होने में 4 ही मिनट बाकी थे, तभी लालरेमसियामी ने 56वें मिनट में जापानी गोलकीपर को चकमा देते हुए गोल दागते हुए भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई.