छत्तीसगढ़

दिल्ली: आम आदमी पार्टी की पहली सूची जारी, 11 उम्मीदवारों की घोषणा; देखें किसे कहां से मिला टिकट

Aam Aadmi Party's PAC meeting in Delhi today, list of aap candidates

नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुट गई है। आम आदमी पार्टी ने आज पीएसी की बैठक बुलाई। पार्टी आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की सर्वोच्च फैसले लेने वाली संस्था पीएसी की बैठक आज हो रही है। पीएसी की बैठक में दिल्ली विधानसभा 2025 चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। बैठक में आप के दिग्गज नेताओं ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की।

पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम

छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर चुनाव लड़ेंगे

किराड़ी से अनिल झा आप उम्मीदवार होंगे

विश्वास नगर से दीपक सिंघला चुनाव लड़ेंगे

रोहतास नगर से सरिता सिंह आप उम्मीदवार होंगी

लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी आप उम्मीदवार होंगे

बदरपुर से राम सिंह नेता उम्मीदवार होंगे

सीलमपुर से जुबैर चौधरी आप उम्मीदवार होंगे

सीमापुरी से वीर सिंह धींगान चुनाव लड़ेंगे

घोंडा से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगे

करावल नगर से मनोज त्यागी आप प्रत्याशी होंगे

मटियाला से सोमेश शौकीन आप के उम्मीदवार होंगे।

बता दें कि अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होना है। जिसकी तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे जोश में काम कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अभी हुआ नहीं है।