छत्तीसगढ़

 यूएई में लापता इस्राइली यहूदी धर्मगुरु का मिला शव; नेतन्याहू बोले- ‘न्याय के लिए हर कदम उठाएंगे’

Body of missing Israeli Jewish rabbi found in UAE; Netanyahu says will take every step for justice

तेल अवीव। यूएई में लापता इस्राइली यहूदी रब्बी धर्मगुरू का शव मिल गया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने इस बारे में बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि संयुक्त अरब अमीरात में लापता हुए एक इस्राइली-मोल्दोवा रब्बी का शव चार दिन बाद मिल गया है।  वह गुरुवार को लापता हो गया था। 

बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के बयान में कहा गया है कि उसे यहूदी विरोधी आतंकवादी घटना में मार दिया गया था। इस्राइल उसकी मौत के लिए जिम्मेदार अपराधियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव तरीके से कार्रवाई करेगा। हालांकि यूएई की ओर से इसे लेकर अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है। 

यूएई ने नहीं दिया कोई जवाब

इस्राइल के आरोपों पर अभी तक अमीराती सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि संयुक्त अरब अमीरात की राज्य संचालित डब्ल्यूएएम समाचार एजेंसी ने कोगन के लापता होने की बात स्वीकार की थी, लेकिन यह नहीं कहा था कि उसके पास इस्राइल की नागरिकता भी थी। अमीरात के गृहविभाग ने इस बारे में आगे बताया कि कोगन के लापता होने के बाद उसके अधिकारियों ने उसकी खोज और जांच शुरू की थी। 

इस्राइली राष्ट्रपति बोले-हमें भरोसा अपराधियों को दी जाएगी सजा

इस मामले में इस्राइली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कोगन की हत्या की निंदा करते हुए अमीराती अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि मुझे भरोसा है कि वे अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए अथक प्रयास करेंगे।

चबाड आंदोलन से जुड़े थे कोगन

कोगन चबाड लुबाविच आंदोलन से जुड़े थे। यह न्यूयॉर्क शहर में ब्रुकलिन के क्राउन हाइट्स की अति-रूढ़िवादी यहूदी धर्म की   प्रमुख शाखा है। इसकी शाखाओं को अलग-अलग देशों में चबाड हाउस के नाम से जाना जाता है। 

मुंबई आतंकी हमले में हुई थी इस रिश्तेदार की मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 साल का जवी कोगन दुबई में एक किराने की दुकान चलाता था। रिमोन मार्केट में कोगन का किराना स्टोर दुबई के बिजी इलाके अल वासल रोड पर है। इस्राइल और हमास के बीच शुरू हुई जंग के बाद से उसका किराना स्टोर फलस्तीनियों के समर्थकों के टारगेट पर रहा है। कोगन की पत्नी रिव्की एक अमेरिकी नागरिक हैं। वह भी उनके साथ संयुक्त अरब अमीरात में रहती थीं। वह रब्बी गेवरियल होल्त्ज़बर्ग की भतीजी हैं, जो 2008 के मुंबई हमलों में मारे गए थे।