छत्तीसगढ़

रानी सती मंदिर राजातालाब में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया दो दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम; मंगलपाठ में शामिल हुईं बड़ी संख्या में महिलाएं

रायपुर। रानी सती मंदिर राजातालाब स्थित श्री रानी सती मंदिर में दादी जी का दो दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

मंदिर समिति के अध्यक्ष किशोर ड्रोलिया ने बताया कि जन्मोत्सव के पहले दो दिवसीय कार्यक्रम में बीती रात दादी जी का जागरण हुआ।


मंदिर समिति के कैलाश अग्रवाल ने बताया कि आज 24 11.2024 को सुबह 7:30 बजे बड़ी संख्या में दादी भक्तों की उपस्थिति में दादी जी के जय घोष के साथ मंदिर कपाट खुलने के बाद सपरिवार दादी भक्तों ने जात- धोक की पूजा किया।और अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि और शांति की मां से आशीर्वाद मांगा।


जिसमें तत्पश्चात दोपहर 2:30 से मंदिर में विराजित गणेश भगवान, भगवान शंकर जी, हनुमान महाराज का आह्वान कर ज्योति प्रज्वलित की गई और 56 भोग का प्रसाद लगाया गया ।
2:45 से मंदिर दरबार में लगभग 400 महिला दादी भक्त जो पारंपरिक वेशभूषा ओढ़ना-चुनरी ओढ़ और पुरुष भक्त भारतीय परिधान सफेद कुर्ता पजामा में उपस्थित होकर मंगलपाठ में शामिल हुए।


समता कॉलोनी निवासी श्रीमती बीना मित्तल द्वारा मंगल पाठ का वाचन किया गया।मंगल पाठ में प्रसंग अनुसार दादी जी का बाल चरित्र, हल्दी उत्सव मेहंदी उत्सव चुनरी उत्सव गजरा उत्सव मुलावा उत्सव एवं मीठे-मीठे भजनों के माध्यम से मंगल पाठ का वाचन किया गया। इसमें उपस्थित सभी भक्तों ने संकीर्तन के माध्यम से मंगल पाठ का पाठन कर साथ दिया।
इसके बाद 6:30 बजे महा आरती के पश्चात छप्पन भोग प्रसाद का वितरण के साथ आज का जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
सभी भक्त एक दूसरे को दादी जी के जन्म उत्सव की बधाई दिए।
मंदिर में समय-समय पर इस तरह के सामूहिक कार्यक्रम हमें अगली पीढ़ी को अपनी परम्पराए, संस्कृति और भाईचारे को बढ़ाने में अपना सहयोग देता है।