नईदिल्ली : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया की एकतरफा हार से होगी, यह बहुत कम लोगों ने सोचा होगा. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 295 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया है. इस जीत ने भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की रेस में फिर से टॉप पर पहुंचा दिया है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है.
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया. पहली पारी में फाइफर (5 विकेट) लेने के अलावा उन्होंने दूसरी पारी में भी 3 विकेट चटकाए. दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड क्रीज पर जम चुके थे, तब बुमराह ही थे जिन्होंने हेड को आउट किया. यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की शतकीय पारियों ने साबित किया कि भारतीय बल्लेबाज किसी भी परिस्थिति में अच्छा करने में सक्षम हैं.
भारत फिर से टॉप पर
भारत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में टॉप पर आ गया है. भारतीय टीम का 15 मैचों में 9 जीत के बाद अब पॉइंट्स प्रतिशत 61.11 हो गया है. दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया का पॉइंट्स प्रतिशत अब गिरकर 57.69 हो गया है. पहला टेस्ट जीतने के बाद ऐसा नहीं है कि भारत की फाइनल की राह आसान हो गई है. यदि टीम इंडिया बिना किसी पर निर्भर रहते फाइनल में जाना चाहती है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 या उससे अधिक जीत दर्ज करनी होंगी.
अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप कर देती है तो उसका पॉइंट्स प्रतिशत अधिकतम 69.29 तक जा सकता है. बताते चलें कि फाइनल की रेस में श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी पीछे नहीं हैं. श्रीलंका अभी 55.56 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ तीसरे, वहीं चौथे और पांचवें नंबर पर विराजमान न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का पॉइंट्स प्रतिशत क्रमशः 54.55 और 54.17 है.