नईदिल्ली : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन जैसे ही शुरू हुआ, चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति साफ झलक रही थी कि वह अपने पुराने खिलाड़ियों को दोबारा खरीदना चाहती है. सीएसके ने रविचंद्रन अश्विन से लेकर रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे और सैम कर्रन को भी वापस खरीद लिया है. कुछ ऐसे प्लेयर भी रहे, जिन्हें चेन्नई वापस नहीं खरीद पाई, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली इस टीम की प्लेइंग इलेवन की रचना करना कोई मुश्किल काम नहीं क्योंकि ये खिलाड़ी पहले भी एक साथ खेल चुके हैं. संभवतः आगामी सीजन में टीम का कॉम्बिनेशन कुछ खास बदला हुआ नजर नहीं आएगा.
ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग इलेवन
आईपीएल 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी ने विपक्षी गेंदबाजों का भूत बना दिया था. गायकवाड़ और कॉनवे ने आईपीएल 2023 में क्रमशः 590 और 672 रन बनाए थे. अब आईपीएल 2025 में यही दोनों खिलाड़ी CSK के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. रचिन रवींद्र का विश्व क्रिकेट में कद बढ़ा है और पिछले साल भी उन्होंने तीसरे क्रम पर बैटिंग करते हुए 10 मैचों में 222 रन बनाए थे.
CSK ने इस बार राहुल त्रिपाठी को 3.40 करोड़ रुपये में खरीद कर बड़ा दांव खेला है. त्रिपाठी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं. यहां रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ऑलराउंडरों की सूची में आ जाते हैं, जिन्हें सीएसके ने क्रमशः 18 करोड़ और 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. चेन्नई का स्क्वाड इसलिए भी मजबूत हो गया है क्योंकि ‘प्रोफेसर’ रविचंद्रन अश्विन 10 साल बाद इस टीम में वापसी करने जा रहे हैं. इस बीच एमएस धोनी भी हैं, जिन्होंने पिछले सीजन 220 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलकर सबको चौंका दिया था.
अश्विन के बाद टीम के दूसरे मेन स्पिन गेंदबाज अफगानिस्तान के नूर अहमद हो सकते हैं, जिन्हें चेन्नई ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं तेज गेंदबाजी की कमान खलील अहमद और मथीशा पाथिराना संभाल सकते हैं. तेज गेंदबाजी में CSK के पास कमलेश नागरकोटी, अंशुल कंबोज और नाथन एलिस समेत कई बढ़िया विकल्प मौजूद रहेंगे.
IPL 2025 के लिए CSK की संभावित प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पाथिराना, खलील अहमद, नूर अहमद.