छत्तीसगढ़

 राज्यसभा की छह रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव का एलान; 20 दिसंबर को मतदान चुनाव, इसी दिन नतीजे

ECI releases notification for the 6 vacant seats of Rajya Sabha Elections will be held on 20th December

नई दिल्ली । महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद अब राज्यसभा उपचुनावों का एलान कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की छह रिक्त सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन सीटों पर 20 दिसंबर को चुनाव होंगे। नतीजे इसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे। जिन सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें से तीन सीटें आंध्र प्रदेश की हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, हरियाणा और ओडिशा की एक-एक सीट पर चुनाव कराए जा रहे हैं। सभी सीटें मौजूदा सांसदों के इस्तीफे के बाद खाली हुई थीं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, उपचुनाव से जुड़ी अधिसूचना 3 दिसंबर को जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर तय की गई है। 11 दिसंबर को नामांकन की जांच होगी। उम्मीदवार 13 दिसंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। चुनाव 20 दिसंबर को कराए जाएंगे और नतीजे इसी दिन जारी कर दिए जाएंगे। चुनाव आयोग को 24 दिसंबर से पहले इन सीटों पर चुनाव संपन्न कराना है।

इससे पहले महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव कराए गए थे। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान कराया गया था और झारखंड में दो चरणों (13 और 20 नवंबर) में मतदान कराए गए थे। इनके परिणाम 23 नवंबर को आए। महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी की महायुति ने शानदार जीत हासिल की थी। वहीं, झारखंड में झामुमो समेत अन्य दलों के विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने सत्ता बरकरार रखी थी।