नईदिल्ली : पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था. उम्मीद की जा रही थी कि इस प्राइस पर शॉ को कोई ना कोई टीम जरूर खरीद लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वह मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. अब अनसोल्ड रहने वाले पृथ्वी का दर्द सामने आया. वह एक वायरल वीडियो में ट्रोलिंग को लेकर बात करते हुए दिखे.
आईपीएल के पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहने वाले पृथ्वी शॉ ने कहा, “अगर कोई मुझे फॉलो नहीं कर रहा है, तो ट्रोल कैसे कर सकता है? इसका मतलब है कि वो मुझे देख रहे हैं. मेरा मानना है कि ट्रोलिंग अच्छी बात नहीं है, लेकिन यह पूरी तरह से गलत भी नहीं है. क्रिकेटर्स सहित सभी ट्रोल होते हैं. मैं सभी जोक्स देखता हूं और कभी-कभी यह मुझे दुख देते हैं.”
शॉ ने आगे कहा, “जब मैं अक्सर बाहर देखा जाता हूं तो लोग कहते हैं कि मैं प्रैक्टिस नहीं कर रहा हूं. लेकिन मैं मन ही मन सोचता हूं – यह मेरा जन्मदिन है, क्या मैं सेलिब्रेट नहीं कर सकता? मुझे आश्चर्य है कि मैंने क्या गलत किया है. मुझे पता है कि कब मैं कुछ गलत करता हूं. लेकिन अगर वह गलत नहीं तो उसे पॉजिटिव तरीके से दिखाया जाना चाहिए.”
पृथ्वी शॉ का आईपीएल करियर
बता दें कि पृथ्वी शॉ ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 79 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 79 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 23.94 की औसत और 147.46 के स्ट्राइक रेट से 1892 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 99 रनों का रहा.
शॉ ने 2018 में आईपीएल डेब्यू किया था. शॉ ने डेब्यू से लेकर 2024 तक सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेला है. अब 2025 के सीजन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.