छत्तीसगढ़

विराट कोहली दूसरे टेस्ट से पहले चोटिल हुए? एडिलेड से आईं तस्वीरों ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

नईदिल्ली : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारतीय टीम जीत की लय को बरकरार रखते हुए 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी. 6 दिसंबर से शुरू हो रहे एडिलेड टेस्ट से पूर्व टीम इंडिया नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है, लेकिन इस बीच विराट कोहली की एक तस्वीर सामने आई है, जिसने संभवतः टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल अभ्यास के दौरान मेडिकल स्टाफ को कोहली के दायें घुटने पर पट्टी बांधते देखा गया है और इस घटना की तस्वीरें थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में मौजूदगी भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका रिकॉर्ड तो शानदार है ही, साथ ही पर्थ टेस्ट में शतक से उनका मनोबल भी बढ़ा होगा. कोहली एक और सेंचुरी लगाते ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. अभी सचिन और विराट, दोनों के 9 शतक हैं. खैर कोहली की फिटनेस पर अभी सवालिया निशान लगे हैं, लेकिन भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान रोहित शर्मा निरंतर नेट्स में खूब सारा समय बिता रहे हैं.

एडिलेड ओवल में विराट कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बहुत तगड़े झटके के समान होगा. कोहली का एडिलेड ओवल मैदान पर रिकॉर्ड लाजवाब है. उन्होंने अब तक इस मैदान पर खेले 4 मैचों की 8 पारियों में 63.63 के शानदार औसत से 509 रन बनाए हैं. यह तथ्य भी गौर करने योग्य है कि एडिलेड में खेली 8 पारियों में वो तीन शतक और एक हाफ-सेंचुरी लगा चुके हैं. इसका मतलब विराट इस मैदान पर लगभग हर तीसरी पारी में शतक लगाते हैं. एडिलेड में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा. फिलहाल के लिए उम्मीद ही की जा सकती है कि विराट की चोट कोई बड़ी चिंता का विषय ना बने. पिंक बॉल टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 75 है.