नईदिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस बारे में राय रखी है कि कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में अपने बल्लेबाजी स्थान में परिवर्तन करना चाहिए या नहीं। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे और वह दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ गए थे। रोहित की अनुपस्थिति में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की थी और रोहित की वापसी के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि दूसरे टेस्ट में पारी का आगाज करने कौन जाएगा?
रोहित की अनुपस्थिति में ओपनिंग करने उतरे थे राहुल
राहुल ने यशस्वी के साथ भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई थी और पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 200+ रन की साझेदारी की थी। राहुल ने इस दौरान 77 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में भी यशस्वी और राहुल ने पारी का आगाज किया था और अर्धशतकीय साझेदारी की थी। अभ्यास मैच में रोहित चौथे नंबर पर उतरे थे।
रवि शास्त्री ने भारत के बल्लेबाजी आक्रमण पर राय रखी और कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रोहित इस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे क्योंकि उनका वापस आना ही टीम के लिए महत्वपूर्ण है। शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू कार्यक्रम में कहा, रोहित का वापस आना बड़ा बूस्ट है क्योंकि उनकी प्रतिभा पर किसी को संदेह नहीं है। वह काफी अनुभवी हैं और आपको मध्यक्रम में ऐसे अनुभवी बल्लेबाजी की जरूरत है। भारतीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, इसलिए रोहित ओपनिंग में उतरेंगे या मध्यक्रम पर, यह पूरी तरह से उनका फैसला होगा। रोहित इतने अनुभवी हैं कि उन्हें पता है वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस स्थान पर ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं।
‘राहुल ही करें ओपनिंग’
शास्त्री ने कहा कि राहुल को ही ओपनिंग के लिए आना चाहिए क्योंकि रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा समय नहीं बिताया है। शास्त्री ने कहा, जहां ऑस्ट्रेलिया रोहित को खेलते नहीं देखना चाहेगी, उसी स्थान पर रोहित को उतरना चाहिए। वह टीम के लीडर हैं, इसलिए वह यह चुन सकते हैं। मुझे लगता है कि राहुल को ओपनिंग के लिए आना चाहिए क्योंकि जब से रोहित ऑस्ट्रेलिया आए हैं उन्होंने यहां ज्यादा समय नहीं बिताया है। जल्द ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ उतरना पड़ा, लेकिन मुझे लगता है कि संयोजन में बदलाव नहीं करें और रोहित पांचवें या छठे स्थान पर उतरें।