छत्तीसगढ़

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान को मिली आखिरी चेतावनी! आईसीसी ने दिया झटका, चैंपियंस ट्रॉफी के फैसले का इंतजार बढ़ा

नईदिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फैसले का इंतजार और बढ़ गया है. आईसीसी की मीटिंग को आगे बढ़ा दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो अब मीटिंग गुरुवार की जगह शनिवार को आयोजित होगी. इस बीच एक और अहम जानकारी सामने आयी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को मानने के लिए एक या दो नहीं बल्कि कई शर्तें रखी थीं. हालांकि रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईसीसी ने पीसीबी की सभी शर्तों को नकार दिया है.

दरअसल हाल ही में जय शाह ने आईसीसी के चेयरमैन पद को संभाला है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मामले पर गुरुवार को मीटिंग करने वाली थी. लेकिन अब यह मीटिंग आगे बढ़ गई है. एक खबर के मुताबिक यह मीटिंग शनिवार को आयोजित हो सकती है. लिहाजा भारत-पाकिस्तान समेत तमाम देशों के क्रिकेट फैंस को और इंतजार करना पड़ेगा. इसके साथ ही और भी अहम जानकारियां सामने आयी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी ने पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल  मानने के लिए आखिरी चेतवानी दी है.

पीसीबी ने रखी थी कई शर्तें

पीसीबी पहले हाइब्रिड मॉडल को लेकर तैयार नहीं थी. लेकिन अब उसके सामने कोई विकल्प नहीं बचा है. क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को मानने के लिए आईसीसी के सामने कई शर्तें रखी थीं. उसकी पहली शर्त भारत को लेकर थी. पीसीबी का कहना था कि भारत में होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए यही नियम लागू हो. लेकिन इसे नकार दिया गया. पीसीबी ने यह भी शर्त रखी थी कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखा जाए. इससे पाकिस्तानी टीम अपने सभी ग्रुप मैच होम ग्राउंड पर खेल पाएगी.

पीसीबी ने रखा था ट्राई सीरीज का प्रस्ताव –

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल के लिए एक यह भी शर्त रखी थी कि भारत-पाकिस्तान की टीमें ट्राई सीरीज खेलें. इसका आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो और इसमें तीसरा देश भी शामिल हो. लेकिन इसे भी नकार दिया गया.