नईदिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा. यह मुकाबला शुक्रवार से आयोजित होगा. टीम इंडिया इस टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है. उसके पास 1-0 की बढ़त भी है. अगर मौसम की बात करें तो मैच के पहले दिन बारिश की संभावना है. यह पिंक बॉल टेस्ट होगा. लिहाजा मौसम के साथ-साथ पिच की भूमिका भी काफी होने वाली है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम कमबैक के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अगर मौसम की बात करें तो एडिलेड में शुक्रवार को बारिश की संभावना है. मौसम विभाक की रिपोर्ट के मुताबिक 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है. बारिश दोपहर के वक्त हो सकती है. तापमान की बात करें तो यह 30 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस तक रह चुके हैं. वहीं आसमान में बादल भी होंगे.
एडिलेड के डे-नाइट टेस्ट में किसका साथ देगी पिच –
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा. यहां पिच की भूमिका काफी अहम होगी. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक पिच का व्यवहार गुजरते हुए वक्त के साथ बदलेगा. एडिलेड ओवल के हेड क्यूरेटर डेमियन ह्यूज ने बताया कि यह काफी बैलेंस्ड होगी. लेकिन बारिश इसके व्यवहार को बदल सकती है.
पिच पर होगी 6 एमएम की घास –
पिच पर हल्की घास होगी. इसका साइज करीब 6 एमएम होगा. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो यह मुकाबला टक्कर का हो सकता है. पिच को इस तरह से बनाया गया है कि मुकाबला जल्दी खत्म न हो. यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. लिहाजा टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह के भरोसे होगी. उनके साथ-साथ मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया जा सकता है.