नईदिल्ली : वीरेंद्र सहवाग के छोटो वेदांत सहवाग ने कमाल का प्रदर्शन किया है. वेदांत ने अंडर 16 दिल्ली टीम के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. वेदांत दिल्ली के लिए विजय मर्चेंट ट्रॉफी में खेल रहे हैं. उन्होंने पंजाब के खिलाफ दमदार गेंदबाजी की है. सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग ने हाल ही में कमार का प्रदर्शन किया था. उन्होंने एक मुकाबले में 297 रन बनाए थे.
वेदांत अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ रंग में दिखे. उन्होंने पंजाब के खिलाड़ी गुरसिमरन सिंह और अद्विक की साझेदारी को तोड़ा. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 163 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. दिल्ली ने तभी वेदांत को ओवर सौंपा और उन्होंने कमाल दिखाते हुए विकेट ले लिया. वेदांत ऑफ स्पिनर हैं. वे इससे पहले भी काफी बार कमाल दिखा चुके हैं.
वेदांत का पंजाब के खिलाफ ऐसा रहा प्रदर्शन –
वेदांत ने इस मुकाबले में 40 ओवर फेंके. इस दौरान 10 मेडन ओवर निकाले. उन्होंने 140 रन दिए और 178 डॉट बॉल्स भी फेंकी. इशके साथ 4 विकेट झटके. वेदांत ने दिल्ली को उस वक्त विकेट दिलाया जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी.
वेदांत के बड़े भाई आर्यवीर ने हाल ही में दिखाया था कमाल –
सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर ने दिल्ली अंडर 19 टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में दमदार बैटिंग करते हुए 297 रन बनाए थे. वीरेंद्र सहवाग ने आर्यवीर के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को जानकारी दी थी. आर्यवीर की इस पारी की बदौलत उनकी टीम टोटल 623 रन बनाए थे. इस दौरान सिर्फ पांच विकेट गंवाए थे. इस पारी में अरनव बग्गा और धन्या नाकरा ने भी शतक लगाया था.