छत्तीसगढ़

महाराष्ट्र में वोट ज्यादा सीटें कम… शरद पवार के आरोप पर सीएम फडणवीस का पलटवार

मुम्बई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर अब घमासान मच गया है. एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की पार्टियों को ज्यादा वोट मिले हैं, लेकिन सीटें कम मिली हैं. दूसरी ओर, शरद पवार के आरोप के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जवाब आया है. उन्होंने शरद पवार पर पलटवार करते हुए आरोप को बेबुनियाद करार देते हुए उन्होंने शरद पवार को आत्मनिरीक्षण की सलाह दे डाली है. देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को सोशल साइट एक्स पर ट्वीट किया कि शरद पवार को कम से कम आपको देश की जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए.

देवेंद्र फडणवीस ने शरद के आरोप का दिया जवाब

उन्होंने कहा कि अधिक वोट वाली सीटें कम क्यों? आइये देखते हैं 2024 लोकसभा में क्या हुआ? बीजेपी को 1,49,13,914 वोट और 9 सीटें मिलीं, लेकिन कांग्रेस को 96,41,856 वोट और 13 सीटें मिलीं. शिवसेना को 73,77,674 वोट और 7 सीटें मिलीं, जबकि एनसीपी-शरद पवार समूह को 58,51,166 वोट और 8 सीटें मिलीं.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 2019 लोकसभा का उदाहरण बहुत स्पष्ट है. कांग्रेस को 87,92,237 वोट मिले और 1 सीट मिली, जबकि तत्कालीन एनसीपी को 83,87,363 वोट मिले और 4 सीटें मिलीं. यदि आप हार स्वीकार कर लेंगे तो आप इससे जल्दी बाहर निकल जायेंगे! उम्मीद है कि आप कम से कम अपने सहकर्मियों को आत्मनिरीक्षण करने की सलाह देंगे.

बता दें कि विधानसभा चुनाव में विपक्ष को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. महा विकास अघाड़ी ने राज्य में केवल 50 सीटें जीतीं, दूसरी ओर, महायुति ने राज्य में 231 सीटें जीतीं. उसके बाद अब महाविकास अघाड़ी के नेता ईवीएम पर संदेह जता रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार ने आंकड़े पेश किए हैं और महायुति पर हमला बोला है.

जानें, शरद पवार ने क्या लगाए थे आरोप

शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के बाद उत्साह का माहौल है. मुझे महाराष्ट्र में ऐसा माहौल नहीं दिखता. लेकिन आरोप लगाना ठीक नहीं है. क्योंकि मेरे पास कोई सबूत नहीं है. प्रत्येक राजनीतिक दल को प्राप्त वोटों की कुल संख्या और निर्वाचित लोगों की संख्या की गणना की गई.

उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस के पास 80 लाख वोट हैं. और कांग्रेस के 15 लोग चुने गए. उपमुख्यमंत्री शिंदेकी पार्टी को 79 लाख वोट मिले. कांग्रेस से एक लाख वोट कम. उनमें से 57 विधायक निर्वाचित हुए. यानी 80 लाख में से 15 और 79 लाख में से 57. शरद पवार गुट को 72 लाख वोट मिले और उनका उम्मीदवार 10 चुना गया.

उन्होंने कहा कि अजित पवार ग्रुप के पास 58 लाख वोट हैं और उनके 41 उम्मीदवार चुने गए हैं. 72 लाख के 10 और 58 लाख के 41. यह कुछ है. हमने गणना की कि प्रत्येक पार्टी को कितने वोट मिले और कितने उम्मीदवार चुने गए, लेकिन जब तक हमें कोई समर्थन नहीं मिलेगा. तब तक कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है. लेकिन वोट संख्या आश्चर्यजनक है.