मुम्बई : मशहूर फिल्म निर्माता सुभाष घई को बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें बोलने में कठिनाई और याददाश्त खोने की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, निर्माता के करीबी सूत्र ने बताया कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया था और वह अब ठीक हैं।
हर साल कराते हैं रूटीन चेकअप
एएनआई के मुताबिक सूत्र ने कहा, “हम हर साल ऐसा करते हैं, क्योंकि सभी जांच कराना महत्वपूर्ण है। उनके व्यस्त कार्यक्रमों के कारण हम उन्हें अस्पताल में भर्ती कराते हैं ताकि डॉक्टर सभी परीक्षण ठीक से कर सकें। वह अब बिल्कुल ठीक हैं।”
इन फिल्मों का किया है निर्माण
दिग्गज निर्माता ने बॉलीवुड में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं। ‘कालीचरण’, ‘विधाता’, ‘हीरो’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘सौदागर’, ‘खलनायक’ और ‘ताल’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। निर्माता ने अनिल कपूर के साथ कई फिल्में बनाईं, जो हिट रहीं, जिसमें ‘ताल’ और ‘राम लखन’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। सुभाष निर्देशक, अभिनेता, गीतकार, संगीत निर्देशक और पटकथा लेखक भी हैं। उन्होंने भारतीय सिनेमा में अतुलनीय योगदान दिया है।
इन फिल्मों में बतौर अभिनेता आए हैं नजर
सुभाष घई एफटीआईआई पुणे से फिल्म और अभिनय की ट्रेनिंग लेने के बाद मुंबई हीरो बनने आये थे। उन्होंने ‘उमंग’ और ‘गुमराह’ जैसी फिल्मों में वो बतौर अभिनेता काम भी किया। हालांकि, उन्होंने निर्देशक बनकर जो कमाल किया वह सराहनीय है।
‘इफ्फी’ में की शिरकत
हाल ही में निर्देशक-निर्माता सुभाष घई ने ‘इफ्फी गोवा 2024’ में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपनी डॉक्यू-ड्रामा ‘गांधी: ए पर्सपेक्टिव’ पर चर्चा की और अपनी किताब ‘कर्मा चाइल्ड’ के बारे में खुलकर बात की, जो एक फिल्म निर्माता के रूप में उनके सफर के बारे में है।