नईदिल्ली : पश्चिमी हिमालयी राज्यों में पानी को जमा देने वाली ठंड की शुरुआत हो गई है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे तक गिर गया है। ऊंची चोटियों पर झरने जम गए हैं। रेगिस्तानी राज्य राजस्थान में भी पारा पांच डिग्री तक दर्ज किया गया है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही यह भी बताया कि आज से उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर की भी शुरुआत हो जाएगी।
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हल्की बारिश होगी और उसके बाद शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग ने कहा कि मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। इसके प्रभाव से रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई।
रविवार को जारी अपने नवीनतम पूर्वानुमान में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 9 दिसंबर से उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर चलेगी। आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि सोमवार को बाद दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट आएगी। राजस्थान से शीतलहर की शुरुआत होगी। पश्चिमी राजस्थान में 9 से 14 दिसंबर तक शीतलहर चलेगी। उसके बाद पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11 दिसंबर से शीतलहर का असर देखने को मिलेगा।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी तापमान में गिरावट के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। बेसहारा और बेघर लोगों को ठंड से बचाने के लिए दिल्ली में एम्स, लोधी रोड और निजामुद्दीन फ्लाईओवर के पास रैन बसेरा बनाए गए हैं। बढ़ती ठंड के साथ यहां आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ने लगी है।
राजधानी की हवा फिर खराब
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) की सख्त पाबंदियां हटने के बाद दिल्ली में हवा फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को शाम 4 बजे दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 302 रहा जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। एक दिन पहले यानी शनिवार को एक्यूआई 233 था। 38 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों में से 23 में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में रहा, जबकि शनिवार को यह संख्या सिर्फ दो थी। एनसीआर के गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई खराब श्रेणी में है।
झारखंड में भी कल हल्की बारिश के आसार
रांची मे मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में सोमवार को बदली छाई रहेगी और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम में इस बदलाव के चलते अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में जहां 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं अधिकतम तापमान एक से दो डिग्री गिर सकता है।
इन राज्यों में छाया रहेगा कोहरा
आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, झारखंड, सिक्किम और हिमालयी पश्चिम बंगाल में 9 दिसंबर को देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग और कलीमपोंग और पंजाब व हरियाणा में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।