छत्तीसगढ़

IND vs AUS: वह फ्रंट फुट बल्लेबाज रहे हैं …, हरभजन सिंह का बड़ा खुलासा, कहा- गाबा टेस्ट के लिए खास तैयारी कर रहे विराट कोहली

नईदिल्ली : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले नेट्स में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा है कि विराट ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रहे हैं। कोहली ब्रिसबेन टेस्ट की तैयारियों के दौरान बैकफुट पर काम करते दिखे। गाबा की पिच में भी काफी गति और उछाल होगा और बल्लेबाजों को बैकफुट पर मजबूत खेल की जरूरत होगी। कोहली के साथ काफी क्रिकेट खेलने वाले हरभजन ने कहा कि वह फ्रंटफुट बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन गाबा में उछाल से निपटने के लिए बैकफुट पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने उन्हें नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा है। मैंने उनके साथ बहुत क्रिकेट खेली है। वह फ्रंट फुट के खिलाड़ी हैं। भारतीय सरजमीं पर उछाल को जानते हुए भी आपको फ्रंट फुट पर रहना होता है। जो लोग भारत में फ्रंट फुट का सही इस्तेमाल कर चुके हैं, उनमें रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ, लैंगर, हेडन शामिल हैं। हालांकि, जब ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उछाल की बात आती है तो, ये खिलाड़ी बैकफुट पर भी अच्छा खेलते थे। ऑस्ट्रेलिया में आपको जिस तरह का उछाल मिलता है, आपको उसके लिए हर तरह से अच्छा खिलाड़ी बनना होगा। आपको बैकफुट पर अच्छा खेल दिखाना होगा। वह उसी का अभ्यास कर रहे थे।’

टीम इंडिया ने मंगलवार सुबह एडिलेड में ट्रेनिंग की और अगले दिन ब्रिस्बेन के लिए रवाना हो गई। तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा। यह वही मैदान है जहां भारत ने 2020-21 दौरे पर इतिहास रचा था। हरभजन को उम्मीद है कि एडिलेड में विफलता के बाद कोहली तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘जो मैंने देखा है, वह बैकफुट पर काफी गेंदें खेल रहे थे। वह फुल लेंथ की गेंद के लिए आगे बढ़ रहे थे, लेकिन जो गेंदें फुल लेंथ से थोड़ी कम थीं या शॉर्ट थीं, वह या तो उन्हें छोड़ रहे थे या उन्हें बैकफुट पर खेलने की कोशिश कर रहे थे।’

भज्जी ने कहा, ‘वह जानते हैं कि गाबा एक अलग विकेट होगा जहां उन्हें काफी उछाल और गति का सामना करना पड़ेगा और उन्हें बैकफुट गेम को अपने खेल में शामिल करने की जरूरत है। उन्हें खेल पर काम करते हुए देखकर अच्छा लगा। मुझे यकीन है कि जिस झटके से वह एडिलेड में गुजरे हैं और विराट कोहली जिस तरह के खिलाड़ी हैं, हम उन्हें अगले टेस्ट में वापसी करते देख सकते हैं।’