छत्तीसगढ़

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता सुनील पाल का अपहरण, आरोपियों की घेराबंदी में जुटीं 10 टीमें

मेरठ। मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता सुनील पाल को मेरठ में 24 घंटे बंधक रख ऑनलाइन आठ लाख रुपये की फिरौती वसूलने के मामले में पुलिस अपहरणकर्ताओं तक पहुंच गई है। फिरौती की रकम से ज्वेलरी खरीदने वाले आरोपी बिजनौर के रहने वाले हैं। 

आरोपियों की घेराबंदी में जुटी 10 टीमें

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर 10 टीमें मामले की जांच और बदमाशों की घेराबंदी में जुटी हैं। बताया गया है कि आरोपी अपने घर व ठिकानों पर नहीं मिले हैं। एसएसपी का कहना है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Comedian kidnapping: Police reached Sunil Pal kidnappers, teams started to surround them

कार चालक हिरासत में, मीडिया में मामला आने पर अलर्ट हुई पुलिस
सुनील पाल को दिल्ली से हरिद्वार के लिए लेकर चलने वाले कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला है कि बदमाश बेगमपुल स्थित अभिनव ज्वेलर्स के पास भी पहुंचे थे, लेकिन खरीदारी नहीं की। दो दिसंबर को हुई वारदात को लेकर मेरठ पुलिस मीडिया में मामला आने के बाद अलर्ट हुई। हालांकि इससे पहले लालकुर्ती क्षेत्र के सराफ अक्षित सिंघल ने पुलिस को खाता फ्रीज होने की शिकायत दी थी।

पुलिस ने इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच की। जिसके बाद पुलिस को आरोपियों व चालक के संबंध में सुराग मिला। बताया जा रहा है कि सराफ के सीसीटीवी में कैद हुए आरोपियों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। इन फुटेज को आसपास के जिले व थानों पर भेजा गया। वहीं, आरोपियों की फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है।

सराफ के यहां जाकर भी पुलिस ने पूछताछ व जांच की। बड़ी संख्या में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इससे पुलिस को आरोपियों के संबंध में ठोस सुराग मिले हैं। इसके अलावा अधिकारियों ने दिल्ली से मेरठ आने वाले रास्तों पर तैनात पुलिसकर्मियों और गश्ती वाहनों की जानकारी जुटाई है। इन पुलिसकर्मियों पर अधिकारियों ने नाराजगी भी जताई है।

इन बिंदुओं पर पुलिस ने की जांच
-ज्वेलर्स के शोरूम में पहुंचकर की पूछताछ और छानबीन
-दिल्ली की ओर से मेरठ आने वाले मार्ग पर तैनात पुलिसकर्मियों से ली जानकारी
-हाईवे और ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली
-सराफ के सीसीटीवी में कैद आरोपियों के फुटेज आसपास के जिलों में भेजे
-आरोपियों तक पहुंचने के लिए सुनील पाल से संपर्क करने का प्रयास
-सराफ की दुकानों के पास सक्रिय रहे सैकड़ों मोबाइल नंबरों की पड़ताल

Comedian kidnapping: Police reached Sunil Pal kidnappers, teams started to surround them

सुनील पाल – फोटो : इंस्टाग्राम 

स्विफ्ट में आभूषण खरीदने आए थे
सुनील पाल के अपहरण की फिरौती से खरीदारी करने के लिए दो बदमाश स्विफ्ट कार से जीरो माइल चौराहे पर पहुंचे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे लालकुर्ती थाना क्षेत्र में अक्षित सिंघल की न्यू राधेलाल रामअवतार दुकान पर गए। दस हजार की रकम एडवांस दी और सोने की चेन और दो सिक्के रखवा गए। करीब डेढ़ बजे सुनील पाल के फोन से रकम ट्रांसफर कराई।

बेगमपुल के हापुड़ रोड पर स्थित अनुज रस्तोगी के प्रतिष्ठान अभिनव ज्वेलर्स पर पहुंचे। उस समय दोनों बदमाशों ने मास्क लगा रखा था। अनुज रस्तोगी ने दोनों के हाव-भाव देखकर आभूषण देने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद उनके सामने स्थित गंगा ज्वेलर्स पर पहुंचे। यहां करीब 4.15  लाख की खरीदारी की। एक बिल किसी योगेश के नाम से कटवाया। दो बिल सुनील पाल और एक बिल उनकी पत्नी सरिता के नाम से कटवाया गया था। इसके बाद  बीस हजार रुपये का अन्य  सामान खरीदा। 

Comedian kidnapping: Police reached Sunil Pal kidnappers, teams started to surround them

सुनील पाल – फोटो : इंस्टाग्राम 

ऐसे की गई अपहरण की हैरतअंगेज वारदात
सुनील पाल के मुताबिक नवंबर माह में किसी अमित नाम के व्यक्ति की कॉल आई थी। उसने खुद को इवेंट मैनेजर बताते हुए दो दिसंबर की रात हरिद्वार के फाइव स्टार होटल में बर्थ-डे पार्टी में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया था। आरोपियों ने उनके खाते में एडवांस रकम ट्रांसफर की थी। बाकी रकम दिल्ली आने पर देने का वादा किया था। मुंबई से दिल्ली के लिए उनके पास एयर टिकट भेजा था। सुनील दो दिसंबर को फ्लाइट में दिल्ली आए। 

आरोपी सुनील को दिल्ली से कार में हरिद्वार के लिए लेकर रवाना हुए थे। रास्ते में किसी ढाबे पर खाना खाने को रुके। करीब साढ़े छह बजे यहां कुछ लोगों ने अपने आपको उनका फैन बताकर फोटो क्लिक कराने का अनुरोध किया। इसी दौरान एक कार में उन्हें धकेलकर अपहरण कर लिया।

आंखों पर काली पट्टी बांधकर पिछली सीट पर डाला
आंखों पर काली पट्टी बांधकर पिछली सीट के नीचे डाल दिया था। करीब एक-डेढ घंटे कार चलाने के बाद उन्हें किसी घर में प्रथम तल पर ले जाया गया। यहां और भी आरोपी मौजूद थे। जहर का इंजेक्शन लगाने और लाश बोरी में डालकर फेंकने की धमकी दी। 

ऑनलाइन आठ लाख की फिरौती की रकम वसूलने व आभूषण खरीदने के बाद मुंबई की फ्लाइट के लिए 20 हजार रुपये देकर मेरठ की सड़क पर सुनील पाल को छोड़कर आरोपी भाग गए। ये रुपये सुनील पाल  के खाते में उनके दोस्तों से हस्तांतरित कराए गए। मुंबई के सांताक्रूज थाने में सुनील पाल की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुंबई पुलिस ने केस मेरठ के लालकुर्ती थाने ट्रांसफर करने की बात कही है।