नईदिल्ली : गाबा के मैदान पर पिछली तीन टेस्ट पारियों में 0 पर आउट हुए ट्रेविस हेड का बल्ला भारत के खिलाफ तीसरे मैच में फिर अपने रंग में आ गया. उन्होंने पहले लगातार तीन पारियों में शून्य के शर्मनाक सिलसिले को तोड़ा और महज 115 गेंदों में शानदार शतक लगाया. इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ एक और बड़ा कारनामा कर दिया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से हेड ने क्रिकेट बुक के पन्ने पलट दिए और टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में 1000 रन भी पूरे कर लिए.
हेड के किसी भी टीम के खिलाफ सबसे तेज 1 हजार रन
ट्रेविस हेड ने गाबा टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 1 हजार रन पूरे करने का कीर्तिमान बनाया. ख़ास बात यह है कि वे टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. गौरतलब है कि भारत के खिलाफ उनका बल्ला जमकर आग उगलता है. इससे पहले भी उन्होंने कई अहम मौकों पर टीम इंडिया को गहरे जख्म दिए हैं.
भारत के खिलाफ पिछली 7 टेस्ट पारियों में 3 शतक
बता दें कि ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ पिछली 7 टेस्ट पारियों में तीन में शतक लगा चुके हैं. गाबा टेस्ट में शतक से पहले उन्होंने टेस्ट में भारत के खिलाफ 90(163), 163(174), 18(27), 11(13), 89(101), 140(141) का प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में भी उन्होंने शतक लगाया था. तब उन्होंने 141 गेंदों में 140 रन जड़े थे.
गाबा में दूसरा और भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक
ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर चाहे ट्रेविस हेड कभी लगातार तीन पारियों में शून्य पर आउट हुए हो हालांकि इस मैदान पर उन्होंने टेस्ट में अपना दूसरा शतक जड़ दिया. इससे पहले उन्होंने गाबा में इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में टेस्ट शतक लगाया था. तब उन्होंने सिर्फ 85 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी. उनके बल्ले से 148 गेंदों में 152 रन निकले थे. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ टेस्ट में अपना तीसरा शतक भी पूरा किया. इससे पहले उन्होंने एडिलेड में 140 रनों की पारी खेली थी. जबकि 2023 के WTC फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ 174 गेंदों में 163 रन जड़े थे.