नईदिल्ली : हास्य और मजाक तभी तक अच्छा लगता है, जब तक किसी का दिल न दुखाया जाए। किसी को अपमानित किया जाना मजाक नहीं होता। हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने शो में निर्देशक एटली के साथ जो किया है, वह शर्मनाक है। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपने शो में आए मेहमानों के साथ हंसी-मजाक करते नजर आते हैं। कभी वे उनकी निजी जिंदगी पर सवाल करते हैं तो कभी करियर को लेकर दिलचस्प किस्से भी पूछते हैं। इस बार कपिल के शो में निर्देशक एटली फिल्म ‘बेबी जॉन’ का प्रचार करने स्टारकास्ट के साथ पहुंचे। मगर, इस बार शो में कुछ ऐसा हुआ कि अब सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा कपिल शर्मा पर फूट रहा है। कपिल शर्मा शो में एटली का मजाक बनाते दिखे।
अपने शो में कपिल शर्मा ने एटली से पूछा, ‘आप इतने यंग हैं और इतने बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बन चुके हैं। कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी से मिलने गए हों और उन्होंने पूछा हो एटली कहां हैं’? कपिल ने यह सवाल किस अंदाज में किया, यह समझते एटली को जरा भी देर नहीं लगी और उन्होंने यह जता भी दिया कि वे कपिल के सवाल का मतलब समझ चुके हैं। मगर, इसके बाद भी उन्होंने नाराजगी नहीं जताई, बल्कि जवाब इतने सलीके से दिया कि अब सोशल मीडिया पर एटली की जमकर तारीफ हो रही है।
एटली बोले- लुक से नहीं, दिल से जज करना चाहिए
कपिल के सवाल पर एटली ने कहा, ‘कुछ हद तक मैं आपका सवाल समझ चुका हूं। मैं मुरुगदास सर का बेहद शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की। उन्होंने मेरे लुक पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने मेरे नेरेशन पर फोकस किया। मुझे लगता है कि किसी को उसके लुक से नहीं, बल्कि दिल से जज करना चाहिए’।
क्या कह रहे हैं नेटिजन्स
नेटिजन्स कपिल शर्मा की क्लास लगा रहे हैं और एटली के साथ किए गए बर्ताव पर उनकी आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कपिल शर्मा ने एटली के लुक पर कटाक्ष किया है, लेकिन एटली ने किसी बॉस की तरह प्रतिक्रिया दी है। किसी को उसके दिल से जज करना चाहिए, लुक से नहीं’। यूजर्स लिख रहे हैं, कपिल शर्मा के बेकार सवाल पर भी एटली ने बहुत धैर्य के साथ सवाल किया। वे बहुत सुलझे हुए हैं।