नईदिल्ली : वेस्टइंडीज की महिला टीम ने भारत को दूसरे टी20 मैच में नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ विंडीज टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। मंगलवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने स्मृति मंधाना की 62 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने हेली मैथ्यूज और शेमाइन कैंपबेल की दमदार साझेदारी की बदौलत 15.4 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत को इस सीरीज को अपने नाम करने के लिए हर हाल में तीसरा मुकाबला जीतना होगा। अंतिम और निर्णायक मुकाबला गुरुवार यानी 19 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज की पारी
वेस्टइंडीज की पारी में 27 चौके और दो छक्के लगे जिसमें 17 चौके कप्तान हेली मैथ्यूज के बल्ले से निकले। उन्होंने 47 गेंद की आक्रामक नाबाद पारी के दौरान पहले विकेट के लिए किआना जोसेफ ( 38) के साथ 40 गेंद में 66 और दूसरे विकेट के लिए शेमाइन कैंपबेल ( नाबाद 29) के साथ 55 गेंद में 94 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत पक्की की। जोसेफ ने 22 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए तो वहीं कैंपबेल ने 26 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके जड़े। वहीं, भारत के लिए साइमा ठाकोर ने 28 रन देकर एक विकेट लिया।
भारत की पारी
टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। छह रन के स्कोर पर उन्हें पहला झटका लगा। उमा छेत्री सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि, स्मृति मंधाना मोर्चा संभाले रहीं। उन्होंने 62 रन बनाए और स्कोर 100 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में जेमिमा ने 13, राघवी ने पांच, दीप्ति ने 17, ऋचा ने 32, सजीवन ने दो, राधा ने सात, साइमा ने छह, तितास ने एक* और रेणुका ने एक* रन बनाया। इस तरह भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए चिनेल हेनरी, डिएंड्रा डॉटिन, हीली मैथ्यूज और एफी फ्लेचर ने दो-दो विकेट चटकाए।